Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Love Story: भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन की जोड़ी क्रिकेट जगत में काफी मशहूर है. दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं. बुमराह अपनी खतरनाक गेंदबाजी के साथ-साथ शांत रवैये के लिए मशहूर हैं. वहीं, संजना के पास दुनिया भर में स्पोर्ट्स इवेंट कवर करने का अनुभव है. दोनों ने 2021 में शादी कर ली थी. इन दोनों की लव स्टोरी को लेकर कई कहानियां सामने आई हैं. अब असली सच्चाई खुद संजना ने बताई है.
संजना ने किया बड़ा खुलासा
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के साथ एक इंटरव्यू में बुमराह ने बताया कि उन्होंने IPL अधिकारियों से बात करके कैसे बबल-टू-बबल ट्रांसफर की व्यवस्था की, अपने कमरे को सजाया और यहां तक कि बालकनी में मोमबत्तियां भी जलाईं. दूसरी ओर, संजना ने स्वीकार किया कि जब वह कमरे में गईं, तो उन्हें बालकनी में ले जाने की बुमराह की उत्सुकता ने हैरान कर दिया. वह सबकुछ देकर हैरान थीं.
कोविड महामारी के दौरान किया प्रोपोज
कोविड-19 महामारी के दौरान यूएई में आईपीएल 2020 के बीच बुमराह ने संजना को प्रोपोज किया था.यह पावर कपल दो साल से अधिक समय तक डेटिंग करने के बाद 2021 में शादी के बंधन में बंध गया और अब उनका एक बेटा अंगद है. अंगद का जन्म 2023 में हुआ था. शो में बुमराह ने कहा, “वह कोविड का समय था. इसलिए हर टीम के लिए बबल थे. किस्मत से वह कोलकाता नाइटराइडर्स में थी और मैं मुंबई इंडियंस के साथ था. दोनों टीमें अबू धाबी में थीं. मैं एक अंगूठी लेकर इस उम्मीद में कि शायद टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मुझे मौका मिलेगा. मैदान पर बातचीत के अलावा हम बबल के कारण मिल नहीं सकते थे.”
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत का ‘शापित’ शतक…जब-जब लगाई सेंचुरी, टीम इंडिया को नहीं मिली जीत! शर्मनाक लिस्ट में नाम
संजना के लिए बुमराह की स्पेशल प्लानिंग
बुमराह ने आगे कहा, “मुझे लोगों को बताना पड़ा कि मैं अंगूठी लेकर आया हूं. प्लीज बबल-टू-बबल ट्रांसफर की व्यवस्था करें. इसके बाद वह ट्रांसफर हुआ. जब वह आई तो मैंने सब कुछ खुद किया. मैंने केक खुद रखा और अपने कमरे में सब कुछ सजाया. मेरे पास अंगूठी तैयार थी.” इसके आगे संजना ने बताया, ”मैं कमरे में गई उन्होंने मुझसे कहा क बालकनी में चलो. मैं अभी-अभी अंदर आई हूं, कम से कम मुझे पानी तो दो. लेकिन वह कहते रहे कि बालकनी में चलो.” बुमराह ने आगे कहा, ”मैंने मोमबत्तियां जलाई थीं और यह समुद्र तट के सामने थी, इसलिए हवा उन्हें बुझाती रही. मैंने बहुत संघर्ष किया.”
ये भी पढ़ें: टूट गई 148 साल की परंपरा…इस टूर्नामेंट में हो गए 4 बड़े बदलाव, 610 करोड़ रुपये प्राइज मनी, स्ट्रॉबेरी के भी बढ़े भाव
दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल
बुमराह इस समय इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ हैं. उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. वह दूसरी पारी में विकेट नहीं ले पाए और टीम इंडिया मैच हार गई. अब दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 2 जुलाई से होना है. इस मुकाबले में बुमराह का खेलना तय नहीं है. टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम दे सकती है. इसके बाद आखिरी के तीन में से दो टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे.
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

