Health

how donkey kick exercise is beneficial for fat burn know donkey kick benefits for health samp | Donkey kick exercise: कैसे की जाती है डॉन्की किक, जो पिघला देगी चर्बी, मिलते हैं ये खास फायदे



Donkey kick benefits: डॉन्की किक एक्सरसाइज के नाम से हंसने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इससे मिलने वाले फायदे काफी खास हैं. डॉन्की किक एक्सरसाइज करना शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है. यह एक्सरसाइज शरीर की चर्बी कम करने में बहुत मदद करती है. आइए जानते हैं कि डॉन्की किक एक्सरसाइज कैसे की जाती है.
ये भी पढ़ें: Breakfast for Kids: बच्चों को खिलाएं केले से बना ये नाश्ता, शरीर में भर जाएगी ताकत
Donkey Kick Exercise: डॉन्की किक एक्सरसाइज कैसे की जाती है?डॉन्की किक एक्सरसाइज के फायदे (donkey kick benefits) पाने के लिए इस एक्सरसाइज को कई तरीकों से किया जाता है. हालांकि, सबसे आसान तरीका निम्नलिखित है.
सबसे पहले अपने पुश-अप्स की पोजीशन में आ जाएं.
अब अपने दोनों घुटनों को जमीन पर टिका लें और कमर सीधी रखें.
अपने पेट की मसल्स को टाइट रखते हुए दायां घुटना ऊपर की तरफ उठाएं.
दाएं घुटने को कूल्हे की सीध में लाने की कोशिश करें.
इसके बाद धीरे-धीरे ही इस घुटने को नीचे ले आएं.
इस तरह 15 रैप्स करें और उसके बाद बाएं घुटने से भी यही प्रक्रिया दोहराएं.
ये भी पढ़ें: Argan Oil Benefits: फेस के लिए चमत्कारी है आर्गन तेल, ये 5 फायदे पाने के लिए ऐसे लगाएं
Donkey kick benefits: डॉन्की किक करने से मिलते हैं ये खास फायदे
डॉन्की किक एक्सरसाइज शरीर का पोस्चर सुधारने में मदद करती है. जिससे खराब पोस्चर के कारण होने वाले दर्द से राहत मिलती है.
अगर आप शरीर का चर्बी कम करना चाहते हैं, तो रोजाना डॉन्की किक एक्सरसाइज करें. यह एक्सरसाइज एक साथ शरीर की कई मसल्स को टारगेट करती है, जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट तेजी से बर्न होता है.
ग्लूट मसल्स को मजबूत और ताकतवर बनाने के लिए डॉन्की किक एक्सरसाइज काफी फायदेमंद होती है. अगर आप डॉन्की किक एक्सरसाइज को सही तरीके से करते हैं, तो आपके ग्लूट की सबसे बड़ी मसल्स टोन होती है.
उम्र बढ़ने के साथ शरीर का संतुलन खराब होने लगता है. लेकिन इस बॉडी बैलेंस को सुधारने में डॉन्की किक एक्सरसाइज मदद कर सकती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top