Health

How do I heal a Skin Fire burn quickly Home Remedies Aaj Se Jalne Par Kya Karen | Burns: जब आग से झुलस जाए आपकी स्किन, तो घबराने के बजाए करें ये घरेलू उपाय



How do I heal a burn quickly: पानी और हवा की तरह आग भी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है जो खाना पकाने से लेकर सर्दियों में राहत देने का काम करता है, लेकिन कई बार ये हमारी जान का दुश्मन बन जाता है. जीवन में कई हादसे ऐसे हो जाते हैं जिनका अंदाज पहले से नहीं लग पाता है, ऐसा ही है हमारी त्वचा का आग से झुलस जाना. ऐसी स्थिति में आपको बिलकुल भी नहीं घबराना चाहिए. इस सिचुएशन में कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं.
स्किन जलने पर इन चीजों का करें इस्तेमाल1. ठंडा पानीजब त्वचा आग से जल जाती है, तो सबसे पहला कदम यह होता है कि त्वचा को ठंडे पानी से धोना. ये प्रभावित एरिया को ठंडा करने में मदद करता है और त्वचा की जलन को कम करता है.ध्यान दें कि पानी का तापमान बहुत अधिक नहीं होना चाहिए.
2. एलोवेरा जेलएलोवेरा जेल त्वचा को ठंडा करने और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है.आप आलोवेरा के पत्तों को काटकर उनके रस को जले हुई स्किन पर लगा सकते हैं.
3. दूधदूध की कुछ बूंदों को जले हुए स्थान पर लगाने से त्वचा को राहत मिल सकती है. दूध की ठंडक और उसमें मौजूद विटामिन और प्रोटीन त्वचा को जल्द ठीक कर सकते हैं.
4. हल्दी और मलाईहल्दी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, और मलाई त्वचा को पोषण प्रदान करती है. एक छोटी सी मात्रा में हल्दी को मलाई के साथ मिलाकर जले हुए स्थल पर लगाएं.
5. प्रियांगू पेस्टप्रियांगू पेस्ट त्वचा को जल्द आराम पहुंचा सकती है. आप प्रियांगू को पीसकर पेस्ट बना सकते हैं और इसे जले हुए स्थान पर लगा सकते हैं.
6. डॉक्टर की सलाहजब त्वाचा हद से ज्यादा जल जाए तो कई बार घरेलू उपाय काफी नहीं होते, ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, ताकि जलने के आफ्टर इफेक्ट्स से बचा जा सके.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 
 



Source link

You Missed

SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website
Congress on a contract to ruin RJD 'completely', says PM Modi at election rally in Bihar's Saharsa
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस और आरजेडी को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए कांग्रेस के साथ समझौता किया है: प्रधानमंत्री मोदी

बिहार के लोगों को ‘जंगल राज वालों’ को मिली हुई हार का सामना करना होगा ताकि वे भविष्य…

Scroll to Top