Health

How Dangerous is Nipah Virus Its Symptoms Connection With Bats Chamgadar Kerala India | कितना खतरनाक होता है निपाह वायरस? चमगादड़ से है इसका गहरा रिश्ता



Nipah Virus In Kerala: केरल में निपाह वायरस के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 425 लोगों को निगरानी में रखा है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि सबसे ज्यादा 228 लोग मलप्पुरम जिले में, 110 पलक्कड़ में और 87 कोझिकोड में निगरानी में हैं. एक शख्स का टेस्ट नेगेटिव आया है. हेल्थ डिपार्टमेंट हालात पर कड़ी नजर रख रहा है और एफेक्टेड एरियाज में में निगरानी और प्रिवेंशन के उपाय तेज कर दिए गए हैं.
वायरस के सोर्स की तलाशमलप्पुरम में वायरस के सोर्स का पता लगाने और इसके प्रसार को रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. मक्करापारंबा, कुरुवा, कूट्टिलंगडी और मंकदा पंचायतों के 20 वार्डों में 65 टीमों ने 1,655 घरों का दौरा किया. डॉ. एन.एन. पमेला की अगुआई में यह सर्वे हुआ, जिसमें सी.के. सुरेश कुमार, एम. शाहुल हमीद और महामारी एक्सपर्ट डॉ. किरण राज भी शामिल थे. रिपोर्ट जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेनुका को सौंपी गई.
आइसोलेशन में लोगपलक्कड़ में एक शख्स को आइसोलेशन में रखा गया है और 61 स्वास्थ्यकर्मी निकट संपर्क में हैं. यहां मरीजों को स्थानीय स्तर पर आइसोलेट किया जा रहा है और उनके नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. मलप्पुरम और पलक्कड़ में पुष्ट मामलों के रूट मैप जारी किए गए हैं ताकि लोग सतर्क रहें. कोझिकोड में सभी 87 लोग स्वास्थ्यकर्मी हैं, जो मरीजों के इलाज के दौरान वायरस के संपर्क में आए.
बढ़ गई निगरानीस्वास्थ्य विभाग ने एम्बुलेंस सेवाओं को तैयार रखा है. प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और निगरानी में रखे गए लोगों को मदद दी जा रही है. चमगादड़ों को वायरस का सोर्स माना जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिला कलेक्टर, पुलिस और दूसरे विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
क्या है निपाह वायरस?निपाह एक खतरनाक वायरस है, जो चमगादड़ों या सूअरों से इंसानों में फैलता है. इसके संक्रमण के बाद दिमाग में सूजन के साथ सांस लेने में तकलीफ होती है. केरल में साल 2018 से अब तक छह बार इस वायरस के प्रकोप देखे जा चुके हैं, जिसमें 2018 में 17 लोगों की मौत हुई थी.
इसके लक्षण को पहचानेंनिपाह के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, उल्टी और बेहोशी शामिल हैं. इसके लिए कोई वैक्सीन या खास ट्रीटमेंट नहीं है. लोगों से चमगादड़ों के काटे फल न खाने और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है.
इनपुट-आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

GLP-1 usage highest in states with top obesity rates, data reveals
HealthNov 11, 2025

जीन प्रोटीन-1 का उपयोग सबसे अधिक भारोत्तोलक राज्यों में होता है, जिसमें डेटा सामने आता है

नई खबर: अब आप फॉक्स न्यूज़ की खबरें सुन सकते हैं! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए समझौतों…

Is Wendy's Closing Down? Why the Chain Is Shutting Down Stores
HollywoodNov 11, 2025

क्या वेंडी’स बंद हो रहा है? क्यों इस चेन ने स्टोर बंद करने का फैसला किया – हॉलीवुड लाइफ

वेंडी’स, अमेरिकी हैंगर फास्ट-फूड चेन, ने अमेरिका में अपने कई स्टोर बंद करने की घोषणा की है। विभिन्न…

Scroll to Top