हाइलाइट्स10 लोगों के खिलाफ कार्यवाही का पत्र शासन को भेजा गया है.1986 में नक्शा निरस्त कर दिया गया था.5 साल से अनऑथराइज्ड होटल चलाया जा रहा था.लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित लग्जरी होटल लेवाना सुइट्स में आज तड़के भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में जहां, तीन लोगों की मौत हुई. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. अब इस मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी का बड़ा बयान सामने आया है. उनके अनुसार, पिछले 5 सालों से यहां बिना नक्शा पास करवाए होटल का काम चल रहा था. साथ ही आवसीय भू उपयोग पर कमर्शियल काम हुआ है.
पिछले 5 सालों से इस इलाके में तैनात सभी एलडीए कर्मियों पर कार्यवाही की संतुति की गई है. जानकारी सामने आई है कि पिछले 5 साल से होटल मालिक लगातार एलडीए को धोखा दे रहे थे. डॉ. त्रिपाठी के मुताबिक, 1984 में आवासीय कार्य के लिए भूमि दी गई थी. 1986 में इनका नक्शा निरस्त कर दिया गया था. नक्शा निरस्त होने के बाद जमीन मालिक ने कमर्शियल वर्क ना करने का एफिडेविट दिया था.
10 लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्रडॉ. त्रिपाठी ने आगे बताया कि पिछले 5 साल से अनऑथराइज्ड होटल चलाया जा रहा था. साथ ही पिछले 5 सालों में इस इलाके में ड्यूटी पर तैनात सुपरवाइजर से लेकर के सभी बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई के लिए पत्र शासन को भेजा गया है. जिन लोगों ने लापरवाही बरती है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार, करीब 10 लोगों के खिलाफ कार्यवाही का पत्र शासन को भेजा गया है.
फिलहाल होटल सील कर दिया गया है. साथ ही सभी पहलुओं पर उच्च स्तर की समीक्षा की जा रही है. खबर है कि जल्द ही होटल को धवस्त करने की कार्रवाई भी होगी. इस अग्निकांड के बाद होटल में सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. एक पांच सितारा होटल में आग लगने के बाद फायर एग्जिट की व्यवस्था न होना और बाहरी खिड़कियों को मानकों के विरुद्ध ब्लॉक करने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Fire, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 21:43 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…