Uttar Pradesh

Horrific incident in Dubagga, suspicion of murder after threats, know the whole story : UP News

Last Updated:November 16, 2025, 23:02 ISTLucknow Latest News : के दुबग्गा क्षेत्र में 20 वर्षीय सूरज की हत्या से सनसनी फैल गई है. दशहरी गांव में रेलवे पटरी के पास उसका शव मिलने के बाद जांच में पता चला कि उसकी मौत शॉक एंड हैमरेज से हुई. परिजनों ने गांव के ही आलोक पर हत्या का आरोप लगाया है, जो सूरज की बहन से रेप के मामले में जमानत पर बाहर आया था.प्रतीकात्‍मक चित्रलखनऊ: दुबग्गा थाना क्षेत्र के दसहरी गांव में शनिवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेलवे लाइन के पास एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला. मृतक की पहचान 20 वर्षीय सूरज रावत के रूप में की गई है जो मेहनतकश परिवार से ताल्लुक रखता था और मजदूरी कर अपने परिवार का सहारा था. ग्रामीणों ने ट्रैक किनारे शव को देखा तो तत्काल उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी. शव की हालत देखकर स्पष्ट था कि उसे ट्रेन से टक्कर लगी है, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. ग्रामीणों और परिवारवालों के अनुसार सूरज शाम को घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा. करीब साढ़े आठ बजे दसहरी रेलवे फाटक के पास लोगों ने उसका क्षत-विक्षत शव देखा. सूचना मिलते ही परिजन स्थल पर पहुंचे और रो-रोकर विलाप करने लगे. मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सूरज के बड़े पिता गौरी शंकर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगस्त 2025 से गांव के ही आलोक से सूरज का विवाद चल रहा था. इस विवाद में सूरज की ओर से एफआईआर भी दर्ज हुई थी और आलोक को जेल भेजा गया था. दो महीने पहले ही आलोक जेल से रिहा हुआ था. इसके बाद से वह लगातार सूरज और उसके परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था. गौरी शंकर के अनुसार आलोक और उसके परिवार वालों ने कई बार धमकी दी थी कि अगर केस वापस नहीं लिया गया तो गंभीर अंजाम भुगतने पड़ेंगे. सूरज ने धमकियों की परवाह न करते हुए केस वापस लेने से इनकार कर दिया. परिवार का कहना है कि इन्हीं धमकियों की वजह से संदेह गहरा गया है कि सूरज की हत्या कर उसका शव रेलवे पटरी पर फेंका गया ताकि मामला हादसे जैसा दिखे.

पुलिस हादसा मान रही, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही दुबग्गा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक किनारे पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला ट्रेन से कटने का लग रहा है. हालांकि परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जाएगी. पुलिस टीम गांव में जाकर संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है. घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूरज वहां कैसे पहुंचा. पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और यदि यह हत्या पाई गई तो आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

गांव में दहशत और गम का माहौल

इस घटना के बाद दसहरी गांव में डर और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सूरज मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था. उसकी अचानक मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है. परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :November 16, 2025, 23:02 ISThomeuttar-pradeshट्रेन हादसा या साजिश, दुबग्गा पुलिस की जांच तेज, परिवार बोला न्याय चाहिए

Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 17, 2025

औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प; इम्यूनिटी होगी मजबूत – News18 हिंदी

X औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प Mushroom tea: अगर आप…

Scroll to Top