Health

Honey facial at home for glowing skin know how to bring glow on face gora hone ke tips brmp | Glowing Skin: 1 हफ्ते में 3 दिन चेहरे पर लगाएं ये खास चीज, बदल जाएगी चेहरे की रंगत, मिलेगा शानदार निखार



Glowing Skin: शहद एक ऐसी चीज है, जो सेहत के साथ स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. शहद त्वचा में निखार लाने में मदद करता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि शहद में त्वचा की नमी को बरकरार रखने का गुण होता है. जिन लोगों की त्वचा बहुत रूखी है उन्हें अपनी त्वचा को नम बनाये रखने के लिए शहद का इस्तेमाल करना चाहिए.अगर आपकी त्‍वचा रूखी है तो आप इसे हफ्ते में कम से कम तीन बार प्रयोग करें. 
स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है शहद?
शहद स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. शहद में कई ऐसे तत्‍व है जो एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर होते हैं. ये स्किन पर सूजन को रोकने, क्षतिग्रस्त ऊतकों और कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं. साथ ही स्किन संबंधी किसी तरह की समस्‍या को हील करने का काम भी करते हैं. खास बात ये है कि शहद स्किन को नरिश रखने और फ्लेक्सिबल बनाने के भी काम आता है.
नीचे हतम आपके लिए बता रहे हैं कि स्किन पर ग्‍लो लाने के लिए आप हनी फेशियल किस तरह कर सकते हैं.
चेहरे पर इस तरह लगाएं शहद
1. शहद से स्किन की करें क्लिंजिंग
शहद की पतली सी लेयर पूरे चेहरे पर लगाएं.इसे 10 से 12 मिनट के लिए स्किन पर छोड़ दें. सूख जाए तो पानी हाथ पर लेकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. फिर गीले तौलिये से चेहरे को पोछ कर साफ कर लें.
2. अब शहद से चेहरे पर करें एक्सफोलिएट
शहद में चावल का आटा मिलाएं.अच्छे से गीले चेहरे पर इसे लगाएं. अब हल्‍के हाथ से मसाज करें. फिर पानी से धो लें. आपका चेहरा बेदाग होगा.
3. शहद से करें फेस मसाज करें
शहद और केला मिक्स कर पेस्‍ट बनाएं.इससे पूरे स्किन की मसाज करें. 5 मिनट तक मसाज करें फिर चेहरे को ठंडे पानी से धोलें.
4. अब लगाएं ग्लो पैक
3 चम्‍मच जौ के आटे में एक चम्मच शहद मिलाएं. इसके साथ थोड़ा सा कच्चा दूध और गुलाब जल मिलाएं. इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. आपके चेहरे पर ग्‍लो नजर आएगा और आपकी स्किन नरिश दिखेगी.आप ऐसा  हफ्ते में 3 बार ऐसा कर सकते हैं.
Health news: सर्दी-जुकाम और गले की खराश दूर करती है ये चाय, जानें आसान विधि, इम्युनिटी भी होगी मजबूत
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top