गर्मियों में त्वचा ज्यादा तैलीय होने लगती है. जिससे पिंपल्स, ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स आदि दिक्कतें होने लगती हैं. लेकिन इन स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करके गर्मियों में भी ऑयली स्किन को स्मूथ बनाया जा सकता है. बस इसके लिए आपको घर पर बने होममेड लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए. आइए जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिए कौन-सा लोशन बेस्ट है.
Homemade Lotion for Oily Skin: ऑयली स्किन के लिए होममेड लोशन कैसे बनाएं?सामग्री
1 चम्मच एलोवेरा जेल
4 चम्मच स्वीट आलमंड तेल
15 चम्मच गुलाब जल
आधा चम्मच शहद
4 चम्मच कॉर्न स्टार्च
Depression Symptoms: जानिए क्या होता है डिप्रेशन और कैसे करें इसकी पहचान; जानें सब कुछ
तैलीय त्वचा के लिए लोशन बनाने का तरीका
सबसे एक कटोरी में बादाम तेल, गुलाब जल, एलोवेरा जेल, कॉर्न स्टार्च और शहद डाल लें.
अब कटोरी को करीब 5 मिटन के लिए माइक्रोवेव में रखकर गर्म कर लें.
5 मिनट बाद कटोरी को माइक्रोवेव से निकालें और एक ब्लेंडर में ट्रांसफर कर लें.
इस पेस्ट को ब्लेंड करके एक स्मूथ पेस्ट बना लीजिए.
इसके बाद इस पेस्ट को एक एयर टाइट कंटेनर में रख लें और ठंडा होने दें.
अब आपका ऑयली स्किन के लिए होममेड लोशन तैयार है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Nadda accuses Congress of colluding with Naxalites during 2013 Jhiram Ghati attack
Further alleging that the previous Congress governments had colluded with the Naxalites, Nadda claimed that the “double-engine” government…

