Health

homemade hair oil to prevent white hair in oldage too and promotes hair growth samp | Homemade Hair Oil: घर पर बनाकर लगाएं ये हेयर ऑयल, बुढ़ापे में भी सफेद नहीं होंगे बाल, तेज होगी हेयर ग्रोथ



Homemade Hair Oil: लंबे समय तक बालों को काला, लंबा और घना बनाए रखने के लिए तेल लगाना बहुत जरूरी है. लेकिन, अगर आप मार्केट में मौजूद हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो जरा रुक जाइए. क्योंकि इसमें केमिकल मौजूद हो सकते हैं, जो कि आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसकी जगह आप घर पर होममेड हेयर ऑयल बनाकर बालों में लगाएं. इस होममेड हेयर ऑयल (homemade hair oil for white hair problem) से बाल बुढ़ापे तक काले ही रहेंगे और हेयर ग्रोथ अच्छी रहेगी.
बालों को काला, लंबा और घना बनाने वाले होममेड हेयर ऑयल को बनाने का तरीका (how to make homemade hair oil) जानने से पहले कम उम्र में ही सफेद बाल आने का कारण जान लेते हैं.
White Hair Reasons: कम उम्र में क्यों आते हैं सफेद बाल?
तनाव
ऑटोइम्यून डिजीज
आनुवांशिक
थायरॉइड डिसऑर्डर
विटामिन बी12 की कमी
सिर में बाधित रक्त प्रवाह
Homemade Hair Oil: घर पर कैसे बनाएं होममेड हेयर ऑयल?ऊपर बताए गए सफेद बालों के कुछ कारणों (White hair reasons in young age) को हेयर ऑयल की मदद से दूर किया जा सकता है और सफेद बालों से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए बालों के लिए फायदेमंद होममेड हेयर ऑयल बनाने की विधि (homemade hair oil recipe) जानते हैं.
1 चम्मच चाय पत्ती कूटकर बारीक पाउडर बना लें.
1 चम्मच कॉफी पाउडर लेकर उसे भी बारीक बना लें.
इसके बाद 2 चम्मच नारियल तेल (coconut oil for hair) लें और उसमें 5-6 बूंद नींबू का रस मिला लें.
इसके बाद इस मिक्सचर में चाय पत्ती व कॉफी पाउडर मिला लें.
इस मिक्सचर को थोड़ा गर्म कर लें और उसके बाद 2 से 3 घंटे रखा रहने दें.
2-3 घंटे बाद मिक्सचर को छानकर एक बोतल में डाल लें और हफ्ते में 3 बार इस होममेड हेयर ऑयल (homemade hair oil for hair growth) को बालों में लगाएं.
आप नारियल तेल की जगह सरसों का तेल या जैतून का तेल भी ले सकते हैं. इस मिक्सचर को 1 महीने के लिए स्टोर किया जा सकता है.
Homemade Hair Oil Benefits: इम होममेड हेयर ऑयल के फायदेअगर आप ऊपर बताई गई होममेड हेयर ऑयल की बनाने की विधि से बालों का तेल बनाते हैं, तो आपको निम्नलिखित फायदे प्राप्त हो सकते हैं. जैसे-
लंबे समय तक सफेद बालों से छुटकारा मिलेगा.
सफेद बाल फिर से काले बन सकते हैं.
ड्राई हेयर से छुटकारा मिलेगा.
इस होममेड हेयर ऑयल से हेयर फॉल रुक जाता है.
बाल घने बनेंगे.
हेयर ग्रोथ तेज होगी और बाल लंबे रहेंगे.
डैंड्रफ दूर होगा.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top