Winters में स्किन ड्राई होने लगती है और मुंहासे, दाग-धब्बे जैसी समस्या होने लगती है. ड्राई स्किन चेहरे की रंगत दबा देती है. चेहरे पर चमक लाने के लिए लोग कई तरह की Beauty remedies इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मनचाहा रिजल्ट नहीं प्राप्त कर पाते. इसलिए यहां 3 होममेड फेस पैक के बारे में बताया जा रहा है. जो आपकी स्किन का रंग बदलकर आपके चेहरे पर निखार ला देंगे. आइए इसके बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: ये हैं वो 5 घरेलू उपाय जो सच में चेहरे पर चमक लाते हैं, आज से ही अपनाएं
1. दही का Homemade Face Packस्किन की रंगत बदलने के लिए दही का फेस पैक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ 2 चम्मच दही लेकर उसमें 2 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच शहद को अच्छी तरह मिला लें. जब पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं. करीब 20 मिनट सूखने के बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें. इससे स्किन मुलायम बनेगी और त्वचा से डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी.
2. एवोकाडो और शहद फेस पैकएवोकाडो में बीटा कैरोटीन व एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो स्किन को नमी देकर ग्लोइंग बनाते हैं. आप 2 चम्मच मैश किया हुआ एवोकाडो लें और उसमें 1 चम्मच गुलाबजल व 1 चम्मच शहद डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 10 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद इस पैक को गुनगुने पानी से साफ कर लें.
ये भी पढ़ें: सोने से पहले करें ये 5 योगासन, जल्दी आने लगेगी नींद, देखें Photos
3. कॉफी फेस पैकफेस से डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए कॉफी लाभदायक होती है. 1 चम्मच कॉफी लेकर उसमें थोड़ा शहद, कोको पाउडर और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं औऱ सूखने दें. जब यह पेस्ट सूख जाए, तो गुनगुने पानी से साफ कर लें. जिन लोगों को मुंहासे निकलते हैं, उनके लिए यह फेस पैक काफी फायदेमंद होता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Three Naxalites killed in encounter with security personnel in Chhattisgarh’s Sukma
SUKMA: Three Naxalites, including a woman, were killed in an encounter with security personnel in Chhattisgarh’s Sukma district…

