Health

Home remedies for relief from cold and cold know here brmp | Health News: आपके बच्चे को भी हो रहा है खांसी और जुकाम तो अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम



relief from cold and cold: इन दिनों बदलते मौसम की वजह से कई बच्चों में सर्दी जुकाम के लक्षण देखे जा रहे हैं. अगर आपके घर में भी किसी बच्चे को खांसी-ज़ुकाम के लक्षण दिखें तो सावधान हो जाइए. वैसे तो बदलते मौसम की वजह से खांसी-ज़ुकाम (Cough and cold) होना आम  बात है, लेकिन ये दिक्कत बढ़ने पर बच्चों की परेशानी और बढ़ जाती है. लिहाजा पेरेंट्स भी काफी परेशान होने लगते हैं.
सर्दी जुकाम से बच्चों को बचाने के लिए सबसे अच्छा तरीका घरेलू उपायों को अपनाना है. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनका सेवन कर आप घर पर रहकर ही छोटे बच्चों की खांसी-ज़ुकाम को दूर कर सकते हैं.
अपनाएं यह घरेलू उपाय
1. हल्दी का दूध पिलाएंसर्दी-ज़ुकाम से निजात दिलाने के लिए बच्चे को दूध में हल्दी मिलाकर पिला सकते हैं. इसके लिए आप दूध में हल्दी डालकर उसके उबाल लें. गुनगुना रह जाने पर बच्चे को पिलाएं. अगर इसके लिए कच्ची हल्दी का इस्तेमाल करेंगे और भी बेहतर होगा.
2. अजवाइन का पानीसर्दी-ज़ुकाम से राहत देने के लिए छोटे बच्चे को दो-चार चम्मच अजवाइन का पानी पिला सकते हैं. इसके लिए आप एक बड़े चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में अच्छी तरह से पका लें. जब पानी आधा रह जाये तो इसको थोड़ी-थोड़ी देर में दिन में तीन-चार बार बच्चे को पिलाते रहें. बच्चा अगर बड़ा है तो छोटा आधा कप अजवाइन का पानी पिला सकते हैं. 3. काढ़े का सेवनबच्चे को दिन में कम से कम दो बार काढ़ा ज़रूर पिलायें. अगर बच्चा छोटा है तो एक-दो चम्मच काढ़ा पीने के लिए दें. बच्चा अगर बड़ा है तो छोटा आधा कप काढ़ा पिला सकते हैं. इसके लिए आप बाजार से किसी अच्छी कम्पनी का काढ़ा खरीद कर लाएं. आप घर पर भी तुलसी, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च और अदरक का काढ़ा बना सकती हैं.
4. स्टीम दिलाएंअगर आपके घर में कोई बच्चा खासी-जुकाम से परेशान है तो उसे कम से कम दिन में एक बार स्टीम दिलाएं. अगर सोने से पहले स्टीम दिलाएंगे तो ज्यादा बेहतर होगा. अगर बच्चा स्टीम नहीं लेता है या आपको डर है कि पानी न गिरा दे तो इसके लिए पानी का बर्तन या वेपोराइजर यानी भाप लेने की मशीन को ज़मीन पर रखें और बच्चे को बेड पर पेट के बल लिटा दें. बच्चे का पूरा शरीर बेड पर रहने दें और उसका चेहरा बेड के किनारे से बाहर की ओर रखें. बच्चे को अच्छी तरह से पकड़ लें जिससे वो गिर न जाये. इससे स्टीम उस तक आसानी से पहुँच जाएगी.
ये भी पढ़ें: Benefits of flaxseed: इस तरह करें अलसी के बीजों का सेवन, दूर भाग जाएंगी ये बीमारियां, मिलेंगे खास फायदे
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें..



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से बात करते हुए शांति के लिए समर्थन की पुनरावृत्ति करते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष सुशीला कार्की से बातचीत की और शांति…

Scroll to Top