Health

hollywood actress angelina jolie suffered bells palsy after one year of divorce decision samp | Angelina Jolie को हुई थी स्ट्रोक जैसी बीमारी, डाइवोर्स के फैसले के बाद हो गया था ऐसा हाल



बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: एंजेलिना जोली हॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं, जो दो बार ऑस्कर भी जीत चुकी हैं. लेकिन 2017 में उन्होंने अपनी बीमारी का जिक्र किया, जिसका लक्षण स्ट्रोक जैसा दिखता है. आपको बता दें कि यह बीमारी एंजेलिना जोली के डाइवोर्स का फैसला लेने के 1 साल बाद हुई थी, जिसका नाम बेल्स पाल्सी है. हालांकि, एंजेलिना जोली अब पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं.
आइए जानते हैं कि बेल्स पाल्सी क्या है?
‘बीमारी के मारे, ये सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Bell’s Palsy: बेल्स पाल्सी क्या है?बेल्स पाल्सी में चेहरे की एक तरफ की मसल्स टेंप्रेरी पैरालाइसिस हो जाती है. ऐसा तब होता है, जब चेहरे की मसल्स को कंट्रोल करने वाली नस में इंफ्लामेशन, सूजन या दबाव आ जाता है. इस बीमारी में चेहरे की एक तरफ गिरी हुई या सख्त महसूस होने लगती है. जो कि स्ट्रोक यानी दिमागी अटैक का भी लक्षण होता है.
Bell’s Palsy Symptoms: बेल्स पाल्सी के लक्षण
चेहरे की एक तरफ कमजोरी
मुंह का गिरना
हंसने में दिक्कत होना
आंख या मुंह सूखना
आवाज से संवेदनशीलता
सिरदर्द, आदि
हेल्थलाइन के मुताबिक, बेल्स पाल्सी के लक्षण जुखाम, कान का संक्रमण या आंख का संक्रमण होने के 1 या 2 हफ्ते बाद दिख सकते हैं.
Bell’s Palsy Causes: बेल्स पाल्सी के कारणहेल्थलाइन कहता है कि seventh cranial nerve के सूजने या दबने के कारण फेशियल पैरालाइसिस हो सकता है. इसके अलावा, बेल्स पाल्सी के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. जैसे-
हर्पिस
एचआईवी
लाइम डिजीज
डायबिटीज
लंग इंफेक्शन
प्रेग्नेंट
अन्य इंफेक्शन, आदि
ये भी पढ़ें: इस कारण 25 साल की उम्र में साउथ एक्ट्रेस ने कर ली आत्महत्या! जानें क्यों सुसाइड कर लेते हैं लोग
Bell’s Palsy Treatment: बेल्स पाल्सी का इलाजबेल्स पाल्सी आमतौर पर खुद ठीक हो सकता है. हालांकि, इसके लिए भी डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता होती है. बेल्स पाल्सी के लिए निम्नलिखित उपाय इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जैसे-
दवाओं का सेवन
फेशियल मसाज
फिजिकल थेरेपी
आई पैच
गर्म सिकाई, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top