Health

Holika Dahan 2023: 3 kheer recipe for workship on holika dahan Bholenath will shower blessings on you | Holika Dahan 2023: होलिका दहन के दिन 3 खीर से लगाए भगवान को भोग, आपके ऊपर जमकर बरसेगी महादेव की कृपा



Kheer Recipe: होली से एक दिन पहले होलिका दहन मनाया जाता है, जो इस साल 7 मार्च को पड़ रहा है. इस दिन लोग पूजा-पाठ करते हैं और भगवान को भोग चढ़ाया जाता है. ज्यादातर लोग होलिका दहन की थाली में प्रसाद के तौर पर लड्डू, मिठाई बनाते हैं, लेकिन इस बार आप घर पर खीर तैयार करने भगवान भोलेनाथ को भोग लगाएं. हो सकता है महादेव खुद होकर आपके ऊपर कृपा बरसाने लगे. आइए जानें स्पेशल खीर बनाने के रेसिपी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
चावल की खीरचावल की खीर बनाने के लिए आपको 1 लीटर दूध, आधा कप चावल (पिसे हुए), 1 कप चीनी, 10-15 किशमिश, 3 हरी इलायची, 2 चम्मच घी और 10-12 बादाम और काजू (कटे हुए). सबसे पहले चावल को 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दे. फिर चावल से पानी अलग करके एक पतीले में डाल दें. आपको इसे घी में थोड़ा रोस्ट करना पड़ेगा. फिर चावल को एक प्लेट में निकाल लें. पतीले में दूध डालकर 10 से 15 मिनट के लिए तेज आंच पर उबालें. जब दूध आधा हो जाए तो इसमें चीनी, इलायची, चावल आदि डाल दें और चलाते हुए 10 मिनट तक पकाएं. फिर गैस बंद करके उसमें मावा डाल दें और ठंडा होने दें. अब आपकी चावल की खीर तैयार है.
मखाने की खीरमखाने की खीर सबको बेहद पसंद आती है. इसके लिए आपको एक लीटर दूध, 2 कप मखाने, 8-10 काजू, 10-11 पिस्ता, 10-12 किशमिश, 5-6 इलाइची, 50 ग्राम खोया, 10-12 बादाम, 100 ग्राम चीनी जरूरत पड़ेगी. मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले मखाने हल्का सा रोस्ट कर लें. फिर सभी मावा को छोटा-छोटा काट लें. आप चाहें तो इलायची का पाउडर भी यूज कर सकते हैं. इसके बार एक पतीले में दूध गर्म करें. जब दूध उबलने लगे तो इसमें इलायची पाउडर, ड्राई फ्रूट्स और रोस्टेड मसाले डालकर पकाएं. कुछ देर बार चीनी डालकर अच्छी तरह से उबलने दें. जब दूध उबल जाए तो इसमें खोया मिला दें. कुछ देर में खोया अच्छे से दूध में घुल जाएगा. अब आपकी मखाने की खीर तैयार है.
साबूदाने की खीरसाबूदाने की खीर बनाने के लिए 3 लीटर दूध, 1 कप साबूदाना (उबले हुए), 600 ग्राम चीनी, 2 कटोरी मेवा, 1 चम्मच इलायची पाउडर और 10-15 बादाम (गार्निशिंग के लिए) जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले साबूदाने को धोकर 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें. अब एक पतीले में दूध निकालें और गैस पर रख दें. कुछ देर पकने के बाद दूध में साबूदाना डाल दें. लगातार चलाते हुए खीर को पका लें. जब दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो इसमें चीनी, इलायची पाउडर और मावा डाल दें. इसके बाद खीर को 10 मिनट और अच्छी तरह पकाएं. अब खीर को गैस से उतार लें और ठंडा होने परोसें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से बात करते हुए शांति के लिए समर्थन की पुनरावृत्ति करते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष सुशीला कार्की से बातचीत की और शांति…

Scroll to Top