Health

Holika Dahan 2023: 3 kheer recipe for workship on holika dahan Bholenath will shower blessings on you | Holika Dahan 2023: होलिका दहन के दिन 3 खीर से लगाए भगवान को भोग, आपके ऊपर जमकर बरसेगी महादेव की कृपा



Kheer Recipe: होली से एक दिन पहले होलिका दहन मनाया जाता है, जो इस साल 7 मार्च को पड़ रहा है. इस दिन लोग पूजा-पाठ करते हैं और भगवान को भोग चढ़ाया जाता है. ज्यादातर लोग होलिका दहन की थाली में प्रसाद के तौर पर लड्डू, मिठाई बनाते हैं, लेकिन इस बार आप घर पर खीर तैयार करने भगवान भोलेनाथ को भोग लगाएं. हो सकता है महादेव खुद होकर आपके ऊपर कृपा बरसाने लगे. आइए जानें स्पेशल खीर बनाने के रेसिपी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
चावल की खीरचावल की खीर बनाने के लिए आपको 1 लीटर दूध, आधा कप चावल (पिसे हुए), 1 कप चीनी, 10-15 किशमिश, 3 हरी इलायची, 2 चम्मच घी और 10-12 बादाम और काजू (कटे हुए). सबसे पहले चावल को 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दे. फिर चावल से पानी अलग करके एक पतीले में डाल दें. आपको इसे घी में थोड़ा रोस्ट करना पड़ेगा. फिर चावल को एक प्लेट में निकाल लें. पतीले में दूध डालकर 10 से 15 मिनट के लिए तेज आंच पर उबालें. जब दूध आधा हो जाए तो इसमें चीनी, इलायची, चावल आदि डाल दें और चलाते हुए 10 मिनट तक पकाएं. फिर गैस बंद करके उसमें मावा डाल दें और ठंडा होने दें. अब आपकी चावल की खीर तैयार है.
मखाने की खीरमखाने की खीर सबको बेहद पसंद आती है. इसके लिए आपको एक लीटर दूध, 2 कप मखाने, 8-10 काजू, 10-11 पिस्ता, 10-12 किशमिश, 5-6 इलाइची, 50 ग्राम खोया, 10-12 बादाम, 100 ग्राम चीनी जरूरत पड़ेगी. मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले मखाने हल्का सा रोस्ट कर लें. फिर सभी मावा को छोटा-छोटा काट लें. आप चाहें तो इलायची का पाउडर भी यूज कर सकते हैं. इसके बार एक पतीले में दूध गर्म करें. जब दूध उबलने लगे तो इसमें इलायची पाउडर, ड्राई फ्रूट्स और रोस्टेड मसाले डालकर पकाएं. कुछ देर बार चीनी डालकर अच्छी तरह से उबलने दें. जब दूध उबल जाए तो इसमें खोया मिला दें. कुछ देर में खोया अच्छे से दूध में घुल जाएगा. अब आपकी मखाने की खीर तैयार है.
साबूदाने की खीरसाबूदाने की खीर बनाने के लिए 3 लीटर दूध, 1 कप साबूदाना (उबले हुए), 600 ग्राम चीनी, 2 कटोरी मेवा, 1 चम्मच इलायची पाउडर और 10-15 बादाम (गार्निशिंग के लिए) जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले साबूदाने को धोकर 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें. अब एक पतीले में दूध निकालें और गैस पर रख दें. कुछ देर पकने के बाद दूध में साबूदाना डाल दें. लगातार चलाते हुए खीर को पका लें. जब दूध थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो इसमें चीनी, इलायची पाउडर और मावा डाल दें. इसके बाद खीर को 10 मिनट और अच्छी तरह पकाएं. अब खीर को गैस से उतार लें और ठंडा होने परोसें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

HIV tansmission to Thalassemia children in Jharkhand exposes gaps in India’s blood banking system: Advocacy group
Top StoriesNov 4, 2025

झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों में HIV संचरण ने भारत के रक्त बैंकिंग प्रणाली में खामोश क्षेत्रों को उजागर किया: एक अभिव्यक्ति समूह

नई दिल्ली: झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों को रक्त परिसंचरण के माध्यम से एचआईवी के प्रसार के मामले से…

Police dogs Jack and Rambo help Haryana cops bust illegal arms cache
Top StoriesNov 4, 2025

हरियाणा पुलिस के कुत्ते जैक और रामबो ने अवैध हथियारों के भंडार को पकड़ने में मदद की

चंडीगढ़: पुलिस की बहादुरी की कहानियों में अक्सर मानव नायकों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, लेकिन हाल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मेरठ समाचार: हत्या की ऐसी कहानी, नहीं देखी होगी फिल्मों में भी, असम से निकला कनेक्शन, 12000 रुपये में…

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की लाश मिलने की घटना…

Scroll to Top