Uttar Pradesh

Holi offer clothes sale here in Bulandshahr, branded clothes available for just Rs 100 – News18 हिंदी



प्रशांत कुमार/बुलंदशहर: बुलंदशहर में आगामी त्यौहार होली को लेकर कपड़ों की सेल लगी है. अगर आप भी सस्ते और अच्छे कपड़ों की तलाश में हैं तो फिर आपका इंतजार अब समाप्त हो गया है. बुलंदशहर के नुमाईश मैदान में कपड़ों की फेमस मार्केट लगी है. जहां गर्मियों के कपड़ों की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है और एक से बढ़कर एक सस्ते और अच्छे कपड़े बिक रहे हैं.

इस मार्केट के अंदर आपको बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक के कपड़ों की सौ रुपए से लेकर दो सौ रुपए की सेल लगी है. जिसमें खूब खरीदारी हो रही है. इस मार्केट में लोग दूरदराज से कपड़ों की खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं, जबकि यहां कम दामों में खूबसूरत और ब्रांडेड कपड़े मिलते हैं.

मार्केट के अंदर भीड़ बनी रहती हैबुलंदशहर के नुमाइश मैदान की इस मार्केट में पैंट, शर्ट, टी-शर्ट, जींस व महिलाओं के लिए सलवार सूट, मैक्सी, प्लाजो, दुपट्टा और अन्य कपड़े मिलते हैं. होली को लेकर इन लोगों ने स्पेशल सेल लगा रखी है और इस मार्केट में सस्ते दामों में फैंसी और ब्रांडेड कपड़े बेचते हैं. जो कि बुलंदशहर के लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं और हजारों की संख्या में इस मार्केट के अंदर भीड़ नजर आती है.

दूर-दूर से लोग आकर ले जाते हैं कपड़ाकपड़ों की सेल लगाने वाले मोहम्मद इरशाद ने बताया कि यहां 100 से 150 रुपए में अच्छे कपड़े मिलते हैं. बाजार में इस कपड़े की कीमत 5 गुना होती है. यहां हजारों लोग कपड़े खरीदने के लिए आते हैं. होली को लेकर विशेष ऑफर चल रहा है. इसीलिए यहां सेल लगाई गई है. इस सेल के अंदर सस्ते अच्छे फैंसी और ब्रांडेड कपड़े बेचे जा रहे हैं. यहां कपड़े खरीदने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं और कपड़े खरीद कर ले जा रहे हैं.
.Tags: Designer clothes, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 09:33 IST



Source link

You Missed

Delhi Police wade through flooded Yamuna fields to bust illegal arms manufacturer in Mathura
Top StoriesSep 14, 2025

दिल्ली पुलिस ने मथुरा में अवैध हथियार निर्माता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए यमुना के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में प्रवेश किया।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एक टीम ने लगभग दो घंटे तक एक तीन किलोमीटर लंबे पानी से…

Scroll to Top