Uttar Pradesh

Holi 2023 How To Protect Your Eyes During Festival Of colours



मेरठ. आप सभी होली के रंग में रंगना चाहते हैं, लेकिन आंखों में रंग जाने को लेकर काफी चिंतित हैं. दरअसल आंखों में रंग जाने के कारण अनेकों प्रकार की परेशानी होती है. ऐसे सभी लोगों के लिए यह खबर काफी लाभदायक है. अगर आपकी आंखों में रंग चला जाए, तो उसको रगड़ने के बजाय धीरे-धीरे पानी के छींटे मारें. इससे आंखों में इंफेक्शन होने का खतरा कम होगा.मेरठ मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग की स्पेशलिस्ट डॉ. अलका गुप्ता ने बताया कि कई बार आंखों में रंग जाने के कारण लोग बेहद लापरवाही बरतते हैं. इससे उनकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आपकी आंखों में अधिक जलन और दर्द होना शुरू हो जाए, तो संबंधित आई एक्सपर्ट को जल्द से जल्द दिखाएं.मसलने के बजाय मारे पानी की छींटे मारें डॉ. गुप्ता ने कहा,’अक्सर देखा जाता है कि लोग आंखों में रंग जाने के बाद पानी से धोते हुए आंखों को मसलने लगते हैं. आंखों के मचलने के कारण कई बार केमिकल के रंग आंखों के अंदर तक जख्म बना देते हैं. इससे उपचार करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.’ साथ ही कहा कि होली में अगर आप की आंखों में रंग चले गए हैं, तो आप सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें. जब हाथ साफ हो जाए, तो पानी की छींटे धीरे-धीरे मारना शुरू करें. ऐसा करने से आपकी आंखों में भरा रंग आसानी से निकल जाएगा.खुद से ना बने डॉक्टरडॉ. अलका गुप्ता का कहना है कि खुद से डॉक्टर बनते हुए किसी भी प्रकार की आंखों में ड्रॉप ना डालें, क्योंकि आंखों की ड्राप अलग-अलग बीमारियों से संबंधित होती है. इससे नुकसान हो सकता है.बता दें कि हर साल होली के बाद आंखों में विभिन्न प्रकार की दिक्कतों को लेकर मेरठ के लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 07:29 IST



Source link

You Missed

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

Scroll to Top