Uttar Pradesh

Holi 2023 doctor useful tips dont play holi with chemical colors otherwise may get disturbed



गाज़ियाबाद: होली यानी रंगों और खुशियों का महापर्व. होली के अवसर पर देशभर में उत्साह का माहौल है. होली के दिन आप भी अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेलते होंगे, लेकिन कई बार सावधानी से न खेलने पर रंग में भंग कब हो जाता है, पता ही नहीं चलता.दरअसल, मस्ती में कई बार बाजारों में मिलने वाले केमिकल युक्त रंगों के आंखों, कान या नाक में जाने से समस्या बन जाती है. कई बार ये इन्फेक्शन का रूप भी ले लेते हैं. इसलिए रंगों से बचाव कैसे करें, इस विषय पर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. बीपी त्यागी से लोकल18 की टीम ने की खास बातचीत.गुब्बारों से पहुंचता है नुकसानडॉक्टर त्यागी ने बताया कि जो बच्चे गुब्बारा फेंकते हैं, वे कभी-कभी खतरनाक भी साबित हो सकता है. क्योंकि, उसमें जो रंग होता है वो कान-आंख को तेजी से नुकसान पहुंचाता है. इसलिए आंखों में चश्मा पहनना चाहिए और कान को भी कवर रखना चाहिए. अगर रंग आंख, कान या नाक में चला जाए तो तुरंत इसको क्लीन करना चाहिए.ऐसे करें खुद को क्लीनअक्सर देखा जाता है की लोग अलग-अलग क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं. ये क्लीनर कई बार त्वचा को नुकसान पहुंचा देते हैं, इसलिए घर में पानी को गुनगुना करके उसमें थोड़ा सा नमक मिलाना चाहिए. फिर इसके बाद किसी सॉफ्ट कपड़े द्वारा उन रंगों को साफ करना चाहिए. क्योंकि ज्यादा दिनों तक रंग रहने से वो इन्फेक्शन का रूप भी ले सकता है.ऐसे खेलें सेफ और सुरक्षित होलीआपको ये ध्यान रखना है कि आप प्राकृतिक रंगों और गुलालों का ही प्रयोग करें. केमिकल युक्त रंग, कीचड, पेंट आदि चीजों से बिल्कुल ना खेलें. होली खेलने से पहले अपने हाथ-पैर और मुंह पर अच्छी तरह तेल लगा लें. होली खेलने वक़्त आंख, नाक और कान का बचाव करें. इस दौरान अपने हाथों से अपने चेहरे या आंखों को ना छुएं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 22:21 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Former PM Indira Gandhi 'grossly' misused Article 356, says Rajasthan Governor
Top StoriesSep 16, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 356 के अनुच्छेद का ‘बहुत ही’ दुरुपयोग किया: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तर प्रदेश से एक घटना का उल्लेख करते हुए, जिसमें मौलाना आजाद को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हार…

Scroll to Top