अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : 15 मार्च को होली है. ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को रोकने के लिए एक रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस कारण होली पर लखनऊ से दिल्ली जाना और दिल्ली से लखनऊ आना बेहद आसान हो जाएगा. लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ तक की यात्रा खाते-पीते हुए सिर्फ 5 से 6 घंटे में ही पूरी हो जाएगी. यह संभव होगा रेलवे की ओर से तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए लगाए जा रहे अतिरिक्त कोच से.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 82501/82502 तेजस एक्सप्रेस में 20 मार्च से एक अप्रैल 2024 तक एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए जाने के बाद एसी चेयर कार श्रेणी के 13, एग्जीक्यूटिव क्लास के 3 और पावर कार के 2 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.

इन ट्रेनों में खाली हैं सीट⦁ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा गोरखपुर से 24 मार्च 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के एसी 2 टियर में 79, एसी 3 टियर में 614, स्लीपर क्लास में 173 बर्थ एवं सेकंड क्लास चेयर कार में 180 सीट उपलब्ध हैं.

⦁ गोरखपुर से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के एसी 2 टियर में 39, एसी 3 टियर में 480 बर्थ एवं सेकंड क्लास चेयर कार में 154 सीट उपलब्ध हैं.

⦁ टनकपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन के एसी 2 टियर में 23, एसी 3 टियर में 83 एवं स्लीपर क्लास में 04 बर्थ उपलब्ध हैं.

⦁ टनकपुर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन के में 28, एसी 3 टियर में 121, स्लीपर क्लास में 153 बर्थ एवं सेकंड क्लास चेयर कार में 27 सीट उपलब्ध हैं.

⦁ टनकपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन के एसी 2 टियर में 25, एसी 3 टियर में 109 एवं स्लीपर क्लास में 113 बर्थ उपलब्ध हैं.

⦁ टनकपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन के एसी 2 टियर में 28, एसी 3 टियर में 117, स्लीपर क्लास में 217 बर्थ और सेकंड क्लास चेयर कार में 05 सीट उपलब्ध हैं.

⦁ बनारस से 26 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के एसी 3 टियर में 730 बर्थ उपलब्ध हैं.

⦁ गोरखपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के सेकंड क्लास चेयर कार में 1378 सीट उपलब्ध हैं.

⦁ गोरखपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के सेकंड क्लास चेयर कार में 1365 सीट उपलब्ध है.

⦁ गोरखपुर से 20 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के एसी 2 टियर में 21, एसी 3 टियर में 256 बर्थ एवं सेकंड क्लास चेयर कार में 445 सीट उपलब्ध है.

⦁ गोरखपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के एसी 2 टियर में 08, एसी 3 टियर में 216 बर्थ और सेकंड क्लास चेयर कार में 464 सीट उपलब्ध है.

⦁ छपरा से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के एसी 3 टियर में 86 बर्थ और सेकंड क्लास चेयर कार में 481 सीट उपलब्ध है.

⦁ छपरा से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के एसी 3 टियर में 14 बर्थ और सेकंड क्लास चेयर कार में 521 सीट उपलब्ध है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 23:34 IST



Source link