Uttar Pradesh

होली पर घर जाना होगा आसान, बरेली जंक्शन पर होगा 8 स्पेशल ट्रेनों का ठहराव-easy-to-go-home-on-holi-8-special-trains-will-stop-in-bareilly-know-timing – News18 हिंदी



विकल्प कुदेशिया /बरेली: हर साल होली पर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. इस दौरान लोगों को आने-जाने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता. 25 मार्च होली का है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल होली के मौके पर बहुत ही स्पेशल गाड़ियों का ऐलान करता है. इस बार भी रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते देश के कई शहरों को जोड़ते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. अगर आप भी होली पर घर जाने का प्लान कर रहे हैं और कंफर्म टिकट का इंतजार कर रहे हैं तो इन ट्रेनों में आप टिकट बुक कर सकते हैं.

रेलवे के मुख्य जंक्शन अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि होली के त्योहार को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा इन सभी ट्रेनों को चलाने के लिए निर्देश आ चुके हैं. जल्द ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों को जल्द ही संचालित किया जाएगा. ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ रहे दबाव के बीच रेलवे ने पिछले दिनों 20 से 30 मार्च तक अप-डाउन 8 होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया था. इनमें बरेली होते हुए अप-डाउन आनंद विहार-छपरा, आनंद विहार-गोरखपुर और टनकपुर-मदार, टनकपुर-दौराई होली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.

होली स्पेशल ट्रेनों का रूट और बरेली में टाइम⦁ 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 21 और 28 मार्च को चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे चलने के बाद अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 7:42 बजे बरेली आएगी. और लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए शाम को 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

⦁ 01664 आनंद विहार- सहरसा होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को आनंद विहार से सुबह 11:10 बजे चलने के बाद दोपहर 1:53 बजे बरेली आएगी. हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया होते हुए दूसरे दिन सुबह 11:20 बजे सहरसा पहुंचेगी.

⦁ 05005 गोरखपुर-अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन 20 और 27 मार्च को गोरखपुर से दोपहर 2:40 बजे चलने के बाद रात 11:10 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

⦁ 04010 आनंद विहार-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन 26 मार्च को आनंद विहार से रात 11:45 बजे चलने के बाद मुरादाबाद होते हुए सुबह 5:27 बजे बरेली आएगी. सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सीवान होते हुए दूसरे दिन सुबह 5:20 बजे जोगबानी पहुंचेगी.

⦁ 04067 दरभंगा-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से शाम छह बजे चलने के बाद दूसरे दिन दोपहर 12:02 बजे बरेली आएगी और शाम 16:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

⦁ 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी होली स्पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार ओर शुक्रवार को नई दिल्ली से रात 12:01 बजे चलेगी. सुबह 05:02 बजे बरेली आएगी और रात 10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.

⦁ 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च तक मंगलवार और शुक्रवार को सीतामढ़ी से रात 11:30 बजे चलने के बाद अगले दिन रात 10:05 बजे बरेली आएगी और 01.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
.Tags: Bareilly news, Holi festival, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 19:02 IST



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top