मेरठ. होली पर विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखने के लिए पीवीवीएनएल ने इस बार विशेष तैयारी की है. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी ईशा दुहन ने बताया कि तेईस मार्च से छब्बीस मार्च की सुबह तक समूचे वेस्ट यूपी के चौदह ज़िलों में बिजली व्यवस्था में कोई व्यवधान न आए इसके लिए ख़ास प्रबंध किए गए हैं. कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं ताकि बिजली उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि तेईस मार्च से छब्बीस मार्च तक निर्बाध बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी. एमडी ईशा दुहन ने कहा कि त्योहार के समय उपभोक्ता को कोई दिक्कत नहीं होगी. कर्मचारियों की छुट्टियां भी निरस्त की गईं हैं. होलिका दहन के समय कोई इमरजेंसी न हो इसे लेकर बिजली विभाग ने सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की हैं.

ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कार्रवाई इधर बिजली चोरी को लेकर भी विभाग सख्त कद़म उठा रहा है. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. एमडी ने कहा कि इसे लेकर एनेलिसिस चल रहा है कि वेस्ट यूपी के चौदह ज़िलों में कितनी बिजली चोरी हुई है. या फिर कितनी एफआईआर हुई हैं. वो कहती हैं कि चाहे वो बिजली विभाग का कार्मिक ही क्यों न हो उस पर एक्शन लिया जाएगा. मेरठ के रोहटा क्षेत्र में हाल ही में एक मामले में कार्मिकों की संलिप्तता पाई गई है उन पर एक्शन लिया गया है.

गर्मियों में होंगे चुनाव, इसलिए खास तैयार की गईलोकसभा चुनावों को लेकर भी विभाग ने ख़ास तैयारी की है. हर बूथ पर बिजली व्यवस्था सुचारु रहे इसे लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. क्योंकि चुनाव भी ग्रीष्म ऋतु में ही होंगे इसलिए अभी से हर बिंदु पर अभी से तैयारी की जा रही है. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी लिहाज़ा विभाग के लिए चैलेंज और बढ़ेगा. उन्‍होंंने कहा कि क्षेत्रवार लोड की जांच हो रही है. अभी से सब जांचा परखा जा रहा है और उस समय बनने वाली स्थिति के अनुसार सारी व्‍यवस्‍थाओं का आकलन हो रहा है. चुनाव के दौरान भी बिजली व्‍यवस्‍था पूरी तरह सुचारू बनी रहेगी.
.Tags: Electricity, Electricity Department, Electricity Free Announcement, Electricity problem, Hindi news, Hindi news india, Latest hindi news, Meerut news, Meerut news today, Today hindi news, UP 300 Unit Free Electricity Announcement, UP Electricity Crisis, Up hindi news, UP news, Up news india, Up news live today, Up news live today in hindi, Up news today, UP news updatesFIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 23:14 IST



Source link