गाजियाबाद. होली की आड़ में हुड़दंग, अश्लीलता और फूहड़ता फैलाने वालों के खिलाफ योगी सरकार सख्त एक्शन लेगी. यूपी के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव, ईद और होली को देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट पर है. शासन की तरफ से यूपी के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरेट को विशेष नर्देश दिए गए हैं. होटल और क्लब में आयोजित होने वाले होली मिलन समारोहों को लेकर यूपी के सभी जिलों में विशेष चेतावनी जारी की गई है.

होली, ईद और लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी के सभी जिले में प्रशासन अलर्ट पर है. राज्य के सभी जिलों के प्रशासन के द्वारा आम लोगों के साथ बैठकों का दौर चल रहा है. इसमें होली के दौरान आम आदमी को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना है ये समझाने का प्रयास किया जा रहा है. थानों के माध्यम से लोगों तक दिशा-निर्देश पहुंचाए जा रहे हैं. गाजियाबाद में भी इसी क्रम में पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से होली के मौके पर शांति बनाए रखने की अपील की है.

होली को लेकर गाजियाबाद पुलिस रहेगी अलर्ट परइस मौके पर लोगों से कहा गया कि अगर कोई शख्स गुलाल या अबीर नहीं लगाना चाहता है तो उसे जबरन रंग या गुलाल न लगाया जाय. हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ तुरंत ही थाने को बताया जाए. डीजे साउंड सिस्टम पर पूर्ण तरह से रोक लगी है ऐसे में शोर मचाने वाले हुल्लड़ गाने पर नजर रखी जाय और इस तरह की कोई घटना कहीं हो रही है तो तुरंत ही पुलिस को जानकारी दी जाए.

कोई शख्स गुलाल या अबीर नहीं लगाना चाहता है तो उसे जबरन रंग या गुलाल न लगाना चाहिए.

इसके साथ ही अगर कोई शख्स शराब पी कर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो ट्रैफिक नियमों के तहत चालान होंगे ही साथ ही अगर अन्य नियमों के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है. इसके साथ ही आप स्टंटबाजी करेंगे तो पुलिस शिकंजा कसेगी.

ये भी पढ़ें: पति-पत्नी दोनों IAS अधिकारी… बड़े-बड़े अरमानों के साथ आए थे राजनीति में, लेकिन BA पास अनजान शख्स ने चटा दी धूल

गाजियाबाद पुलिस ने कहा है कि अगर किसी ने स्टंटबाजी की और नशे में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. स्टंटबाजों की रात हवालात में कटेगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जीवन बहुमूल्य है, लिहाजा होली के हुड़दंग के बीच सभी नागरिक ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें. शराब पीकर ड्राइविंग करते पाये गए तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. साथ ही पुलिस द्वारा बॉडी वार्न केमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

.Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Holi news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 20:39 IST



Source link