Sports

Hockey India extortion case Telangana Hockey chief accused secretary on 25 lacs extortion Bhola Nath responds | Hockey India: भारतीय हॉकी में फिर से बवाल, टॉप अधिकारी पर लगे 25 लाख की जबरन वसूली के आरोप



Hockey India Extortion: भारतीय हॉकी एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में आ गया है. तेलंगाना राज्य के हॉकी संघ ने हॉकी इंडिया (Hockey India) के बड़े अधिकारी पर वसूली के आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने 25 लाख रुपये की जबरन वसूली की.
चुनाव कराने के लिए 25 लाख की वसूलीराज्य संघ तेलंगाना हॉकी के चीफ ने हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह पर उसके चुनाव कराने के लिए 25 लाख रुपए की जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है. तेलंगाना हॉकी के चुनाव इस साल अप्रैल में होने थे लेकिन इस राज्य संघ के अध्यक्ष सरस तलवार के मुताबिक, वे चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भोलानाथ अलग-अलग कारणों से इसमें रोड़ा अटका रहे हैं. बाद में हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ ने तेलंगाना हॉकी के कामकाज को चलाने के लिए छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव फिरोज अंसारी की अगुवाई में 3 सदस्यीय समिति गठित की, जिसके बाद तलवार ने शिकायत दर्ज कराई.
तारीख के साथ बताई कहानी
सरस तलवार ने कहा कि चुनाव अप्रैल में होने वाले थे और इन्हें कराने की प्रक्रिया में थे लेकिन हॉकी इंडिया के एक अधिकारी ने इसमें रोड़ा अटकाया. उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव कराने की कोशिशों में थे. हॉकी इंडिया का एक अधिकारी इसमें लगातार रोड़ा अटका रहा था. हॉकी इंडिया ने कहा कि कुछ शिकायतें हैं और हमने उनका जवाब दिया. आखिर में मैं उनसे (भोलानाथ सिंह) मिला तो उन्होंने कहा कि अगर आप इससे बाहर निकलना चाहते हो तो 25 लाख रुपए दो. तब कमरे में केवल मैं और वह थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं इस पर विचार करने के लिए 7 दिन का समय दूंगा. मैं भोलानाथ से 3 नवंबर को मिला था.’
’25 पैसे भी नहीं लिए…’
भोलानाथ ने इन आरोपों को खारिज किया. हॉकी इंडिया के इस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने हमेशा इस खेल को बढ़ावा देने के लिए काम किया है. भोलानाथ ने कहा, ‘ये आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं. मैंने 25 लाख तो छोड़िए, कभी किसी से यहां तक की 25 पैसे भी नहीं लिए हैं. मैंने हमेशा खेल को बढ़ावा देने के लिए काम किया है.’ (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Chhattisgarh raises ex-gratia to Rs 50 lakh for families of martyred soldiers
Top StoriesSep 16, 2025

छत्तीसगढ़ ने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ र

छत्तीसगढ़ सरकार ने सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

वाराणसी में बनारसी साड़ियों के होलसेल मार्केट, कम रेट और बेहतरीन कलेक्शन – उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी में बनारसी साड़ी खरीदने के लिए बेस्ट मार्केट वाराणसी दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक है.…

SC hears pleas seeking stay on anti-conversion laws, gives states four weeks to respond
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने धर्म परिवर्तन के कानूनों पर रोक लगाने की मांगों पर सुनवाई की, राज्यों को चार सप्ताह का समय दिया

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर बनाए गए कानूनों की व्याख्या करते हुए, इन कानूनों को धार्मिक…

Scroll to Top