Sports

Hockey India extortion case Telangana Hockey chief accused secretary on 25 lacs extortion Bhola Nath responds | Hockey India: भारतीय हॉकी में फिर से बवाल, टॉप अधिकारी पर लगे 25 लाख की जबरन वसूली के आरोप



Hockey India Extortion: भारतीय हॉकी एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में आ गया है. तेलंगाना राज्य के हॉकी संघ ने हॉकी इंडिया (Hockey India) के बड़े अधिकारी पर वसूली के आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने 25 लाख रुपये की जबरन वसूली की.
चुनाव कराने के लिए 25 लाख की वसूलीराज्य संघ तेलंगाना हॉकी के चीफ ने हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह पर उसके चुनाव कराने के लिए 25 लाख रुपए की जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है. तेलंगाना हॉकी के चुनाव इस साल अप्रैल में होने थे लेकिन इस राज्य संघ के अध्यक्ष सरस तलवार के मुताबिक, वे चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भोलानाथ अलग-अलग कारणों से इसमें रोड़ा अटका रहे हैं. बाद में हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ ने तेलंगाना हॉकी के कामकाज को चलाने के लिए छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव फिरोज अंसारी की अगुवाई में 3 सदस्यीय समिति गठित की, जिसके बाद तलवार ने शिकायत दर्ज कराई.
तारीख के साथ बताई कहानी
सरस तलवार ने कहा कि चुनाव अप्रैल में होने वाले थे और इन्हें कराने की प्रक्रिया में थे लेकिन हॉकी इंडिया के एक अधिकारी ने इसमें रोड़ा अटकाया. उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव कराने की कोशिशों में थे. हॉकी इंडिया का एक अधिकारी इसमें लगातार रोड़ा अटका रहा था. हॉकी इंडिया ने कहा कि कुछ शिकायतें हैं और हमने उनका जवाब दिया. आखिर में मैं उनसे (भोलानाथ सिंह) मिला तो उन्होंने कहा कि अगर आप इससे बाहर निकलना चाहते हो तो 25 लाख रुपए दो. तब कमरे में केवल मैं और वह थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं इस पर विचार करने के लिए 7 दिन का समय दूंगा. मैं भोलानाथ से 3 नवंबर को मिला था.’
’25 पैसे भी नहीं लिए…’
भोलानाथ ने इन आरोपों को खारिज किया. हॉकी इंडिया के इस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने हमेशा इस खेल को बढ़ावा देने के लिए काम किया है. भोलानाथ ने कहा, ‘ये आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं. मैंने 25 लाख तो छोड़िए, कभी किसी से यहां तक की 25 पैसे भी नहीं लिए हैं. मैंने हमेशा खेल को बढ़ावा देने के लिए काम किया है.’ (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

'Missing' Gujarat man's skeleton found under kitchen; police detain wife, lover in 18-month-old case
Top StoriesNov 5, 2025

गुजरात के एक व्यक्ति का 18 महीने पुराना शव मिला, जिसका शव घर के किचन के नीचे पाया गया; पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के फतेहवाड़ी क्षेत्र में एक महिला के खाली घर के नीचे से एक…

Jharkhand DGP Anurag Gupta steps down amid ongoing legal and political row
Top StoriesNov 5, 2025

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चल रहे कानूनी और राजनीतिक विवाद के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है

रांची: आखिरकार, अपनी सेवानिवृत्ति के बाद सात महीने बाद, डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे की खबरें मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Scroll to Top