बेंगलोर: हॉकी इंडिया ने इस साल बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंटों के लिए पुरूष टीम के 33 सदस्यीय कोर समूह की घोषणा कर दी है जिसमें कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों को उन 60 खिलाड़ियों में से चुना गया जो तीन सप्ताह से भारतीय खेल प्राधिकरण पर शिविर में भाग ले रहे थे. शुरूआती 60 खिलाड़ियों को घरेलू स्तर पर विभिन्न टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया था.
इन नए खिलाड़ियों को मिली
कोर समूह में टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पी आर श्रीजेश, कप्तान मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, मनदीप सिंह और ललित उपाध्याय जैसे युवाओं के अलावा मनदीप मोर, पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ जुगराज सिंह , अभिषेक और सुखजीत सिंह जैसे युवा भी हैं. इन 33 संभावित खिलाड़ियों के अलावा सिमरनजीत सिंह और गुरिंदर सिंह भी रिहैबिलिटेशन के लिये साइ केंद्र पर रहेंगे.
कोच ने दिया बड़ा बयान
मुख्य कोच ग्राहम रीड ने 2022 के लिये नए कोर समूह के बारे में कहा,‘हमारे पास खिलाड़ियों के नए समूह को आंकने के लिये तीन सप्ताह का समय था. हमने उनमें से 33 को चुना है जिनमें कई नये चेहरे शामिल हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिये महत्वपूर्ण वर्ष है और नई टीम इन चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगी. शिविर में आए सभी 60 खिलाड़ी प्रतिभाशाली थे और अंतिम 33 को चुनना काफी कठिन था.’
कोर संभावित :
गोलकीपर: पी आर श्रीजेश, कृशन बहादुर पाठक, सूरज करकेरा.
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, नीलम संजीप सेस, दिप्सन टिर्की , वरूण कुमार, अमित रोहिदास, मनदीप मोर, संजय, जुगराज सिंह.
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, सुमित, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, राजकुमार पाल, जसकरण सिंह,विवेक सागर प्रसाद, एम रबिचंद्र सिंह, आशीष कुमार टोप्नो.
फॉरवर्ड : दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन.
रिहैबिलिटेशन में : सिमरनजीत सिंह और गुरिंदर सिंह.
Kremlin envoy Kirill Dimitriev says Ukraine peace talks ‘constructive’
NEWYou can now listen to Fox News articles! Kremlin envoy Kirill Dimitriev told reporters in the U.S. that…

