Sports

हो गया खुलासा, इस मैदान पर खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल मैच| Hindi News



IPL 2022 Final Venue: IPL 2022 के फाइनल मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. IPL 2022 में अभी तक 47 मैच खेले जा चुके हैं, जबकि 27 मैच अभी खेले जाने बाकी हैं. प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के आयोजन के लिए BCCI ने बड़ा कदम उठाया है. BCCI सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि आखिर किस क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. 
इस मैदान पर खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल मैच
BCCI के सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि IPL 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जय शाह ने ये भी बताया कि IPL 2022 के ग्रुप मैचों के बाद प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
कहां-कहां होंगे मैच 
बता दें कि IPL 2022 का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 29 मई को IPL 2022 का फाइनल मैच होना है.
पुणे में वुमेन्स टी-20 चैलेंज का आयोजन
बता दें कि आईपीएल के लीग मुकाबले 22 मई तक खेले जाने हैं, उसके बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी. इसके अलावा जय शाह ने जानकारी दी है कि वुमेन्स टी-20 चैलेंज भी इस साल फिर से शुरू हो रहा है, जो पुणे में आयोजित होना है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

सफलता की कहानी: अचार ने बदल दी इस महिला की किस्मत! आज घर बैठे कर रही तगड़ी कमाई, स्वाद के दीवाने हुए लोग – उत्तर प्रदेश समाचार

गोंडा की ऊषा तिवारी ने घर से अचार बनाकर कारोबार शुरू किया, अब 12-15 तरह के अचार बनाती…

Zubeen Garg's wife makes emotional plea for "peace", defends manager against FIRs
EntertainmentSep 21, 2025

जुबीन गार्ग की पत्नी ने “शांति” के लिए भावुक अपील की, प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर के खिलाफ उनकी रक्षा की।

जिस किसी ने भी सिद्धार्थ की आलोचना की, जुबीन हमेशा उनके साथ खड़े रहे। मैं आपसे अनुरोध करता…

Scroll to Top