नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ स्पिनर शेन वॉर्न ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत का एक गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 1000 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है. शेन वॉर्न ने कहा है कि भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन टेस्ट क्रिकेट में 1000 विकेट चटका सकते हैं.
भारत का ये धाकड़ गेंदबाज लेगा 1000 टेस्ट विकेट!
शेन वॉर्न ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि रविचंद्रन अश्विन और नाथन लायन मेरा और मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, क्योंकि जितना अधिक हम क्वालिटी स्पिन बॉलिंग देखेंगे उतना ही क्रिकेट दिलचस्प होगा. मुझे लगता है कि जब आप एक तेज गेंदबाज को तूफानी बॉलिंग करते देखते हैं और बल्लेबाज उस पर हावी होने की कोशिश करता है.’
हो गई बड़ी भविष्यवाणी
शेन वॉर्न ने कहा, ‘फिर आप एक बेहतरीन स्पिनर और बल्लेबाज के बीच की जंग देखते हैं तो ये काफी दिलचस्प लम्हे होते हैं. तो अगर हमें ये लम्हे देखने को मिलते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि अश्विन और नाथन 1000 टेस्ट विकेट ले सकते हैं. ये शानदार होगा.’ बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है.
दूसरे नंबर पर खुद शेन वॉर्न मौजूद हैं जिन्होंने 709 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. इसके बाद तीसरा नंबर एक तेज गेंदबाज का आता है. इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 640 टेस्ट विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं. चौथे नंबर पर अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट दर्ज हैं. बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और नाथन लायन को 1000 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना है. रविचंद्रन अश्विन के नाम फिलहाल 430 विकेट दर्ज है तो नाथन लायन ने अभी तक 415 विकेट झटके हैं.
4 बार अश्विन ने एक साल में चटकाए 50 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई टेस्ट में फिर से कमाल की गेंदबाजी की और भारत की जीत लगभग तय कर दी है. उन्होंने दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया. दरअसल, अश्विन अलग-अलग कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए सर्वाधिक बार 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने चार बार ऐसा किया है. उन्होंने साल 2015, 2016, 2017 और 2021 में 50 से ज्यादा विकेट झटके हैं.
कुंबले और हरभजन ने 3 बार एक साल में लिए 50 विकेट
अनिल कुंबले ने 1999, 2004 और 2006 में 50 विकेट अपनी झोली में डाले जबकि हरभजन ने 2001, 2002 और 2008 में इस आंकड़े को छुआ. अश्विन ने इसी सीरीज में हरभजन सिंह को पीछा छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए थे. अब अश्विन से आगे केवल अनिल कुंबले ही हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी साल 1979 और 1983 में एक साल में 50 से ज्यादा विकेट झटके.
Earthquake of magnitude 5.4 strikes Andaman and Nicobar Islands
Meanwhile, German Research Centre for Geosciences (GFZ) said the magnitude of the earthquake was 6.07 on Richter scale.…

