South Africa Team: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. पांचवां टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. पांचवें टी20 मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज थे. केशव महाराज का उत्तर प्रदेश से गहरा ताल्लुक है और वे हनुमान भक्त हैं. 
उत्तर प्रदेश है गहरा नाता 
भारतीय मूल के केशव महाराज साउथ अफ्रीका में रहते हैं और वहां की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. वह अफ्रीका में रहकर भी हिंदू रिति-रिवाज को फॉलो करते हैं और वह हनुमान जी के बड़े भक्त हैं. केशव महाराज के पूर्वज 1874 में भारत से डरबन नौकरी की तलाश में पहुंचे थे और फिर वहीं बस गए. केशव महाराज के पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले थे. 

साउथ अफ्रीका में हुआ जन्म 
इस साल जनवरी में जब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों 3-0 से हार झेलनी पड़ी था. तब उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘जय श्री राम’ लिखा था. हिंदू संस्कृति को फॉलो करने के कारण केशव महारज सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. केशव महाराज का जन्म 7 फरवरी 1990 को साउथ अफ्रीका में हुआ था. केशव महाराज के पिता भी साउथ अफ्रीका की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं. 

साउथ अफ्रीका के खेले तीनों ही फॉर्मेट 
केशव महाराज ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए 42 टेस्ट मैचों में 150 विकेट, 21 वनडे मैचों में 26 विकेट और 9 टी20 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं. वह अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. उनकी गेंदों को समझना हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर रहा है. 
बराबर रही सीरीज
साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ पहले दो मैच में बहुत ही शानदार खेल दिखाया, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने वापसी कर लगातार 2 मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन और क्विंटन डि कॉक ने अच्छा खेल दिखाया. 



Source link