Uttar Pradesh

हनुमान भक्तों को जरूर जाना चाहिए यहां, जानिए कहां है बजरंगबली की सबसे बड़ी मूर्ति



निखिल त्यागी/सहारनपुर. सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में, महान आकर्षण की एक अद्वितीय प्रतिमा स्थित है सबसे बड़ी हनुमानजी की मूर्ति. यह प्रतिमा 2013 में सहारनपुर और अम्बाला के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित हुई थी. सहारनपुर-सरसावा के बीच स्थित एक मंदिर में, माँ वैष्णो देवी की मूर्ति भी स्थापित है, जिसके दर्शनार्थ श्रद्धालु दूर-दूर से मंदिर में आते हैं. मानना है कि बड़ी मुर्तियां दर्शनीय होती हैं और छोटी मुर्तियां पूजनीय होती हैं, जिससे मंदिर की आकर्षण शक्ति बढ़ती है. इस धारणा के साथ, लोग दूर-दूर से मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन करने के लिए आते हैं.

सरसावा कस्बे के पास स्थित माँ वैष्णो देवी मंदिर में भगवान हनुमान की 62 फीट की मूर्ति विराजमान है. यह मूर्ति स्थापित है राष्ट्रीय राजमार्ग पर, जो सहारनपुर और अम्बाला के बीच में पाया जाता है. मंदिर के प्रांगण में उसकी ऊंचाई वाली यह मूर्ति दर्शनीय है. पुजारी संजय कुमार ने बताया कि यह ऊंची मूर्ति पूजनीय नहीं होती, बल्कि इसका मुख्य आकर्षण दर्शनीयता में है. इस मूर्ति का निर्माण राजस्थान के झुंझुनू जिले के बजरंग के ओर से हुआ है. इसे बनाने में एक वर्ष लगा था और यह मूर्ति न केवल सहारनपुर जनपद में बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में भी अद्वितीय है.

प्रतिवर्ष होता है प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक आयोजनपुजारी संजय कुमार ने बताया कि हर वर्ष 4 फरवरी से 8 फरवरी तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होता है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को मन्दिर में भंडारे का आयोजन भी होता है. इसके साथ ही माह की प्रत्येक पूर्णिमा को माता का जागरण और भंडारा आयोजित किया जाता है. सावन मास में चलने वाली कावड़ यात्रा के दौरान भी 15 दिन तक शिवभक्तों की सेवा हेतु एक शिविर लगाया जाता है, जिसमें 24 घंटे तक शिव भक्तों के खाने-पीने, रहने आदि की व्यवस्था चलती रहती है.

मन्दिर में है महालक्ष्मी की अट्ठारह भुजाओं वाली मूर्तिमंदिर के पुजारी संजय कुमार ने बताया कि 16 फरवरी वर्ष 2010 में मन्दिर के लिए भूमि खरीदकर माता जी के दरबार के लिए मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ हुआ था. मंदिर में मां महालक्ष्मी की अट्ठारह भुजाओं वाली मूर्ति स्थापित है. पुजारी जी ने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना करके भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं.
.Tags: Latest hindi news, Local18, Saharanpur news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 16:21 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top