Sports

हनीमून पर कहां जाएंगे अरुण लाल और बुलबुल साहा? पूर्व क्रिकेटर ने इस जवाब से चौंकाया| Hindi News



Arun Lal and Bulbul Saha Honeymoon: भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल (Arun Lal) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं. हाल ही में 66 वर्षीय अरुण लाल (Arun Lal) ने खुद से 28 साल छोटी बुलबुल साहा (Bulbul Saha) से शादी रचाई है. अरुण लाल (Arun Lal) और बुलबुल साहा (Bulbul Saha) ने सोमवार को कोलकाता में शादी की थी.
हनीमून पर किस जगह जाएंगे अरुण लाल और बुलबुल साहा?
शादी के बाद अब अरुण लाल (Arun Lal) से उनके हनीमून प्लान पर सवाल पूछे जा रहे हैं. पत्रकारों ने अरुण लाल (Arun Lal) और बुलबुल साहा (Bulbul Saha) से उनके हनीमून को लेकर सवाल पूछा, जिस पर पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल (Arun Lal) ने अपने जवाब से सभी को हैरान कर दिया. बता दें कि अरुण लाल बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं.
अरुण लाल ने इस जवाब से चौंकाया
अरुण लाल (Arun Lal) ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘रणजी ट्रॉफी ही हमारा हनीमून है.’ बता दें कि 4 जून से 8 जून तक रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बंगाल की टीम झारखंड के साथ मैच खेलेगी. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में बुलबुल साहा (Bulbul Saha) अपने पति अरुण लाल (Arun Lal) के साथ बंगाल टीम का हौसला बढ़ाती हुई नजर आएंगी. 
अरुण लाल ने क्यों की दूसरी शादी?
बता दें कि अरुण लाल (Arun Lal) ने 66 साल की उम्र में बुलबुल साहा (Bulbul Saha) से दूसरी शादी की है. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे. अरुण लाल (Arun Lal) ने इससे पहले रीना से शादी की थी. रीना ने उन्हें दूसरी शादी के लिए रजामंदी दे दी थी, जिसके बाद इन दोंनों ने शादी की. रीना लंबे समय से बीमार हैं. वे पति की दूसरी शादी से काफी खुश हैं. 
भारत के लिए 29 इंटरनेशनल मैच खेल चुके अरुण लाल
अरुण लाल (Arun Lal) ने साल 1982 से 89 के बीच भारत के लिए कुल 16 टेस्‍ट और 13 वनडे मैच खेले. इस दौरान उनके बल्‍ले से टेस्‍ट में 729 और वनडे में 122 रन निकले. टेस्‍ट में उनके बल्‍ले से छह अर्धशतक और वनडे एक अर्धशतक आया. अरुण लाल (Arun Lal) का जन्म 1955 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ. अरुण ने कमेंट्री में भी हाथ आजमाया था, लेकिन साल 2016 में उन्हें कैंसर हो गया, जिसके बाद उन्होंने कमेंट्री छोड़ दी.



Source link

You Missed

Trump warns of World War III as Russia-NATO tensions spike over Ukraine
WorldnewsSep 21, 2025

ट्रंप ने चेतावनी दी कि रूस-नाटो के बीच यूक्रेन पर तनाव बढ़ने पर तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है

नाटो के वायु सीमा उल्लंघन में तेजी से वृद्धि ने सुरक्षा विशेषज्ञों को चिंतित किया है कि मॉस्को…

बिना खर्च जैविक तरीके से भिंडी उगाएं, जानें तरीका और कमाई भी होगी जबरदस्त
Uttar PradeshSep 21, 2025

भारतीय रेलवे: नवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा, देखें मैहर स्टेशन पर रूकेंगी यह ट्रेनें

नवरात्रि के अवसर पर रेलवे की विशेष व्यवस्था, मैहर स्टेशन पर 10 ट्रेनें रुकेंगी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी…

Scroll to Top