हनीमून मनाने कश्मीर गए कपल, दूल्हे का सच जान दुल्हन हुई बेहोश, झट से भागी मायके, बोली- ‘मेरा पति…’

admin

authorimg

Last Updated:August 17, 2025, 21:42 ISTHoneymoon in Kashmir: गाजियाबाद के कपल हनीमून मनाने कश्मीर गए. जहां दुल्हन को दूल्हे ने अपना ऐसा राज बताया जिसे सुन वह बेहोश हो गई, और झट से मायके में पहुंची. आइए जानते हैं पूरा मामला.शादी के 17 दिन बाद अलग हुए पति-पत्नी ( सांकेतिक तस्वीर)गाजियाबाद. शादी बाद पति-पत्नी हनीमून मनाने कश्मीर की वादियों में गए. जाते समय दोनों बेहद खुश थे. दोनों कश्मीर पहुंचे जहां पत्नी ने पति से पूछा कि क्या तुम मुझे पसंद नहीं करते हो? इस पर पति का जवाब सुन उसे बेहोशी आ गई. पति ने बिना रुके कहा कि नहीं, मैं तुम्हें प्यार नहीं करता, मैं 8 वर्षों से किसी और से मोहब्बत कर रहा हूं. हनीमून पर आई पत्नी एक पल तो पति की इन बातों को झूठ और मजाक समझ रही थी, लेकिन यही सच था.

यह सुन पत्नी हनीमून से भागकर घर आ गई और 17 दिनों पहले हुई यह शादी पलभर में टूट गई. यह पूरा मामला गाजियाबाद का है, जहां कविनगर इलाके में रहने वाली एक युवती की 12 नवंबर 2024 को शादी शास्त्रीनगर रहने वाले युवक से हुई थी. दोनों अलग-अलग कंपनी में नौकरी करते थे और इंजीनियर थे. शादी के चौथे दिन दोनों ने हनीमून का प्लान बनाया और कश्मीर के लिए निकल गए. मगर वहां पहुंचने के बाद पति का हावभाव देख नवविवाहिता दंग रह गई. न शॉपिंग के लिए पैसा दे रहा था और न ही सही से बातचीत कर रहा था. जब पति ने उससे कहा- देखो मैं तुम्हें प्यार नहीं करता तुम मेरी पसंद नहीं हो, मैं तो किसी और को दिल दे बैठा हूं, 8 वर्षों से वो ही मेरा प्यार है. यह सुन लड़की ने अलग होने का फैसला कर लिया और मायके में अपने माता-पिता से दुख जाहिर किया.

लेकिन परिजनों ने भी बेटी का दर्द नहीं समझा और कहा बेटी जिंदगी बहुत लंबी है सब ठीक हो जाएगा साथ रहो. यह सुन वह फिर अपने ससुराल लौट गई. लेकिन वहां उसके साथ मारपीट की जाने लगी. आरोप है कि ससुर-सास हर रोज कम दहेज का ताना देने लगे. फिर 29 नवंबर को युवती अपने परिजनों के साथ मायके लौट गई. कई महीनों तक पत्नी अपने पति के फोन का इंतजार करती रही लेकिन जब उसके पति का कॉल नहीं आया तो उसने साल 2025 के अगस्त महीने में अपने पति और सास-ससुर, ननद पर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एडीसीपी अपराध पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच के बाद ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
Abhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :August 17, 2025, 21:42 ISThomeuttar-pradeshहनीमून मनाने कश्मीर गए कपल, दूल्हे का सच जान दुल्हन हुई बेहोश, और फिर…

Source link