IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के असर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. जिसमें भारतीय क्रिकेट में भी उथल-पुथल मची. 8 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमले हुए और आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले को आधा ही छोड़ दिया गया. धर्मशाला में हवाई हमले की खबर से सनसनी मच गई और खिलाड़ियों, स्टाफ और फैमिली को सुरक्षित निकालने के लिए सभी जुट गए. पूरे मैदान पर ब्लैकआउट से डर का माहौल था. इस घटना पर आरसीबी स्टार एलिसा हिली ने खुद का अनुभव शेयर किया है.
डर गईं थी महिला क्रिकेटर
विलो टॉक पॉडकास्ट पर बात करते हुए, हीली ने उस भ्रम और घबराहट को याद किया जो स्टेडियम की लाइटें अचानक बंद होने पर महसूस हुआ. हीली ने कहा, ‘यह एक अवास्तविक अनुभव था. अचानक कुछ लाइट टावर बंद हो गए और हम बस ऊपर बैठे इंतजार कर रहे थे. अगले ही मिनट एक व्यक्ति आया जो हम सभी को परेशान कर रहा था और उसका चेहरा सफेद था. वह कह रहा था, ‘हमें अभी यहां से निकलना चाहिए.
‘हमें कुछ नहीं बताया गया’
हीली ने आगे बताया, ‘फिर एक और आदमी बाहर आया. उसने एक बच्चे को पकड़ लिया और कहा, “हमें अभी निकलना होगा” हमें कुछ नहीं बताया गया. हमें कुछ भी पता नहीं था. अगले ही मिनट, हमें एक कमरे में ले जाया गया. एक होल्डिंग पेन की तरह, सभी प्लेयर्स वहां थे. फाफ के पास जूते भी नहीं थे. मैंने मिच से पूछा क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि 60 किलोमीटर दूर स्थित शहर पर मिसाइलों से हमला हुआ था, इसलिए पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था. यही कारण है कि लाइटें बंद थीं – उस समय धर्मशाला स्टेडियम एक बीकन की तरह था.
ये भी पढ़ें… भारत पर मंडराया हार का खतरा… विराट का संन्यास बना अंग्रेजों का ‘ग्रीन सिग्नल’, दिग्गज का बड़ा बयान
डरावना था माहौल
हीली ने बताया, ‘आखिरकार, खिलाड़ियों और परिवारों को वैन में भरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. वहाँ पागलपन था. हम दक्षिण-पश्चिम की ओर सीमा की ओर चले गए जो थोड़ा डरावना था. बाहर निकलते समय, हमने युद्ध के लिए भारतीय तैयारियां देखीं. यह गंभीर लगा.’
धर्मशाला में ब्लैकआउट के अगले ही दिन आईपीएल को हफ्तेभर के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया. हालांकि, अब स्थिति सही होने के बाद आईपीएल का नया शेड्यूल आ चुका है. आईपीएल 17 जून से रीस्टार्ट हो जाएगा.