Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आने के बाद से भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का मुद्दा हर दिन तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दोनों टीमें 14 सितंबर को एक-दूसरे को टक्कर देंगी. अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने भी इसके खिलाफ आवाज उठा दी है, सवाल है क्या एशिया कप में भी ये मैच रद्द होगा? भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने मुकाबले की टाइमिंग पर भी सवाल खड़े किए हैं.
एक ही ग्रुप में हैं IND-PAK
एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा. इस टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ‘ए’ में भारत और पाकिस्तान की टीमों को रखा गया है. शेड्यूल के अनुसार, दोनों टीमों के बीच लीग मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. तारीख के ऐलान के बाद से ही मुद्दा तूल पकड़ चुका है और इसके बीसीसीआई के खिलाफ आक्रोश नजर आया.
क्या बोले अजहर?
अजहरुद्दीन ने आईएएनएस से कहा, ‘देश के मौजूदा हालात को देखते हुए, हमें यह मैच नहीं खेलना चाहिए. हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनसे सभी वाकिफ हैं. अजहरुद्दीन ने जोर देकर कहा कि अगर खेल संबंध जारी रखने हैं, तो फिर सिलेक्टिव नहीं होना चाहिए. अगर हमें खेलना ही है, तो हमें हर खेल खेलना चाहिए, सिर्फ चुन-चुनकर नहीं.’
ये भी पढ़ें.. बल्लेबाज, ऑलराउंडर या फिर गेंदबाज… युवाओं के लिए बेस्ट हैं 5 क्रिकेट अकेडमी, देखें लिस्ट
सरकार करेगी फैसला
उन्होंने आगे कहा, ‘आखिरकार, सरकार ही तय करेगी कि हमें खेलना चाहिए या नहीं. बोर्ड, सरकार और बीसीसीआई द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा. जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, हमें आगे नहीं बढ़ना चाहिए. हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तब तक नहीं बनाने चाहिए, जब तक कि राजनीतिक और सीमा तनाव कम न हो जाएं.’
Nitish Kumar takes oath as Bihar chief minister for a record 10th time
JD(U) chief Nitish Kumar was sworn in on Thursday as Bihar’s chief minister for a record 10th term,…

