हमारे ख़्वाबों के महल की चाभियां आखिर कहां हैं? नोएडा के आम्रपाली हार्टबीट सिटी में फ्लैट्स खरीदारों का फूटा गुस्सा

admin

authorimg

Last Updated:July 20, 2025, 19:37 ISTAmrapali Heartbeat City: नोएडा सेक्टर 107 की आम्रपाली हार्टबीट सिटी में फ्लैट खरीदने वालों को अधूरे सपनों, खराब क्वालिटी, 3.95 रुपये प्रति वर्ग फ़ीट CAM चार्जेस, OC की कमी और अन्य सुविधाओं की कमी से परेशानी हो …और पढ़ेंआम्रपाली हार्टबीट सिटी में फ्लैट खरीदने वाले विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.नोएडा. हमारे ख़्वाबों के महल की चाभियां कहां हैं? जब पैसा भरपूर लिया तो क्वालिटी बदतर क्यों? 3.95 CAM चार्जेस आखिर क्यों? ये सवाल उनके हैं, जिन्होंने अपना पेट काट काट के एक ख्वाब संजोया था, अपने आशियाने का. एक सपनों के महल का. सेक्टर 107 की आम्रपाली हार्टबीट सिटी में घर लेने वाले हर रोज जागते हैं,अपने अधूरे सपनों के साथ. यह वो जगह थी, जहां लोगों ने अपना सब कुछ लगाकर एक घर नहीं, एक सपना खरीदा था. लेकिन अब, हर दरवाज़ा एक सवाल है… और हर सवाल के पीछे एक टूटी उम्मीद.

हमारे ख़्वाबों के महल की चाभियां कहां हैं? यह सवाल आज सिर्फ़ एक पोस्टर पर नहीं लिखा था, यह हर मां की आंखों और हर पिता के माथे की शिकन में था. कभी यह सोसायटी ‘लक्ज़री’ कहकर बेची गई थी. लाखों की रक़म ली गई. हर सुविधा का वादा किया गया, पर अब सब लापता. OC नहीं. सिंगल पॉइंट बिजली- जब पूछा गया, तो जवाब मिला- ऐसा ही है.

इन सबके अलावा CAM चार्जेस भी, 3.95 रुपये प्रति वर्ग फ़ीट- कोई तर्क नहीं, कोई सहमति नहीं. एडहॉक AOA? कुछ सदस्य खुद ही फ्लैटों में अवैध निर्माण कर रहे हैं. काम कहां तक पहुंचा है? फेज़-1 में मात्र 60 मज़दूर. टाइमलाइन? कोई नहीं. लिफ्ट चालू नहीं, PNG नहीं, बायर्स के लिए ब्याज माफी नहीं. कई लोगों ने बच्चों की पढ़ाई रोक दी तो किसी ने शादी टाल दी. सिर्फ़ इसलिए कि EMI भी चुकानी है और किराया भी.

एडहॉक AOA और NBCC के दफ्तरों में जवाबों की जगह चुप्पी है. और इसी चुप्पी में उभरती है आवाज़- निवासियों की मांगें: एडहॉक AOA की कार्यप्रणाली पारदर्शी हो. NBCC एक स्पष्ट टाइमलाइन और वर्कफोर्स प्लान दे. हर बड़े निर्णय में निवासियों की सहमति ली जाए. यह कहानी सिर्फ़ आम्रपाली हार्टबीट सिटी की नहीं है, यह हर उस भारतीय की है जिसने अपनी ज़मीन बेच दी, मां की चूड़ियां गिरवी रख दीं, और एक ‘घर’ का सपना देखा.Rakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ेंLocation :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshघरों की चाभियां कहां हैं ? आम्रपाली हार्टबीट सिटी में फ्लैट खरीदारों का गुस्सा

Source link