लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विकास के प्रति आमजन को जागरूक करते हुए मंगलवार को आह्वान किया कि हर भारतवासी का संकल्प होना चाहिए कि हमारा देश विकसित भारत बने. योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नगर विकास विभाग की 11 हजार करोड़ रुपये की 3,419 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया और प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभाग की मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया.

इस मौके पर अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 11 हजार करोड़ की यह परियोजना प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित उत्तर प्रदेश के लिए हर नगर निकाय आत्मनिर्भरता और जीवन जीने की सुगमता के लक्ष्य को प्राप्त करे. योगी ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 2024 में फिर एक बार मोदी सरकार चाहिए.

विकास के साथ विरासत को संरक्षित भीमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जो विकास भी करता है और विरासत को संरक्षित भी करता है. युवाओं के आजीविका की व्यवस्था करता है और आमजन की आस्था को सम्मान भी देता है.’’आधिकारिक बयान के अनुसार योगी ने कहा, ‘यह प्रदेश सुरक्षा का बेहतर माहौल देता है तो समृद्धि के नित नए सोपान की ओर से अग्रसर करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य भी करता है. नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की इस गति में जब प्रदेश का हर नागरिक सहभागी बनता है तब प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प की प्रतिपूर्ति होती है.’

संकल्प होना चाहिए कि हमारा देश विकसित भारत बनेउन्होंने आह्वान किया, ‘हर भारतवासी का संकल्प होना चाहिए कि हमारा देश विकसित भारत बने.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में 24 फीसदी आबादी नगरीय क्षेत्रों में रहती थी, आज यह आबादी 30 फीसदी है और आने वाले पांच वर्ष में राज्य में यह आंकड़ा 40 फीसदी होगा. उन्होंने कहा, ‘पहले लोग केवल मनुष्य को कहते थे कि बड़ा स्मार्ट बन रहा है लेकिन प्रधानमंत्री ने शहर को भी ‘स्मार्ट’ बना दिया.

नगर निगमों को ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के साथ जोड़कर काम कर रहायोगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जो सभी नगर निगमों को ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के साथ जोड़कर काम कर रहा है. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा, ‘‘ पहली बार इतने बड़े पैमाने पर नगर विकास विभाग की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हो रहा है. ’’ उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नगर विकास के कार्यों का सबने लोहा माना है. अगले वर्ष प्रयागराज कुंभ होना है, 2025 महाकुंभ में नगर विकास विभाग ने अपना कार्य शुरू कर दिया है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई महत्‍वपूर्ण लोग मौजूद थे.
.Tags: CM Yogi Adityanath, Cm yogi adityanath news, Cm yogi in lucknow, Cm yogi latest newsFIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 23:34 IST



Source link