‘हम सरकार के साथ लेकिन…’ , मॉक ड्रिल पर बोले अखिलेश यादव, राजा भैया पर खुलकर साधा निशाना – akhilesh yadav sharp attack on yogi adityanath government know what he said jhansi farmers land mock drill Aman yadav encounter Raja Bhaiya

admin

पहले पसीना बहाओ, खून बचाओ... पूर्व सैनिक ने बताया उन खौफनाक दिनों का सच!

लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर पर तीखा सियासी हमला किया. उन्होंने झांसी-बबीना में किसानों की जमीन कके अधिग्रहण, मजदूरों की समस्याओं, जेपीएनआईसी बेचने, आगरा अमन एनकाउंटर और मॉक ड्रिल समेत कई मुद्दे खुलकर बात की. उन्होंने झांसी में कोट खेड़ा और राजापुर की जमीनों को अधिग्रहण को लेकर किसानों ने मुलाकात की. यादव ने कहा, ‘किसानों का नाम खतौनी में दर्ज नहीं है, इसलिए उन्हें जमीन अधिग्रहण का लाभ नहीं मिल रहा है. 9 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिल रहा है. यह मुआवजा बहुत कम है. पुरानी आबादी के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है. सड़के गांव में आने-जाने के लिए बनी हुई है, कागजो में वह सड़कें दर्ज नहीं है, इसलिए सड़क किनारे की जमीनों का साधारण मुआवजा दिया जा रहा है. सरकार को यह अधिकार नहीं है कि बिना किसी के अनुमति के भूमि अधिग्रहण कर सके.’

उन्होंने आगे कहा, ‘सरकार जिस तरह से मजदूर भाइयो का अधिकार छीन रही है. अलग-अलग स्थान पर मजदूर भाइयों से काम ले रहे हैं. सुविधा मजदूर भाइयों को नहीं दी जा रही है. बिना मजदूर को आगे बढ़ाए कैसे अर्थ व्यवस्था बढ़ेगी? मजदूर की हालत ठीक नहीं है. दावा किया जा रहा है कि दुनिया में हम चौथी अर्थव्यवस्था हैं, हम कैसे मान लें? समाजवादी मजदूर सपा का नाम एसएमएस है.’

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘झांसी के हमारे किसान भाई आए हैं. जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है. हम दोबारा जाकर जिलाधिकारी से मिलेंगे. यूपी के किसानों के विकास कारोबार के नाम पर जमीन छीनी जा रही है. समाजवादी पार्टी मांग करेगी बाजार भाव से उनका मूल्य मिले. हमें किसानों के साथ खड़े रहना है, इसके लिए सर्किल रेट बढ़ाना चाहिए. सरकार ने पहले स्थापित किया, अब विस्थापित किया जा रहा है. भाजपा के लोग जमीन छीन रहे हैं. देश के तमाम परिवारों की कहानी है, आज उनके पास जमीन नहीं है. मेरे पिता कहा करते थे कि जमीन सिकुड़ रही है. बाबीना में जो कंटोलमेंट बनाया गया, वहां उस समय जमीन खाली थी. बीजेपी को याद रखना चाहिए प्रभु श्रीराम की धरती पर जो भेदभाव किया था. प्रभु श्रीराम ने इसीलिये उन्हें वहां चुनाव हरा दिया था. अयोध्या की जमीनों को छीना गया था. बुंदेलखंड के लोग भाजपा को सबक सिखाएं.’

‘अमन का एनकाउंटर फर्जी’केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने कहा था कि हम तोप मिसाइल बनाएंगे.सुनने में आया है कि झांसी या बुंदेलखंड में कहीं सुतली बम भी नहीं बनाया. मैं किसान भाइयो से कहूंगा कि सरकार के किसी कागज पर साइन न करें. सुबह मुझे पता चला कि आगरा में अमन का एनकाउंटर किया गया. मेरा मानना है कि यह कि एनकाउंटर फर्जी है. मेरे पास एक कार्यकर्ता का फोन आया था. जिसका नाम चलवाया जा रहा है, उसका असली पूरा नाम सरकार नही जानती है. इसलिए यह इनकाउंटर फर्जी है. जाति विशेष को बदनाम करने के लिए काम चलवाया गया. मैंने पता किया तो पुलिस के अधिकारी ने मौखिक बताया था. पूरा नाम तक नहीं पता, ऐसे अधिकारी को सस्पेंड कर देना चाहिए. मैं पत्रकार साथियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने उंस नाम को बदलवाया.’

‘हम JPNIC खरीद लेंगे’अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमने कई अखबार और न्यूज में सुना है कि सरकार JPNIC बेच रही है. अगर ऐसा है तो मै सरकार से कहूंगा कि वो हमें बेच दें. हम JPNIC खरीद लेंगे. हमने किसान बाजार बनाया था, लेकिन सुनने में आया आज वो किसान बाजार कैफे बाजार बन गया है. किसान के रुकने वाली जगह पर होटल बना दिया गया.’

‘मॉकड्रिल पर हम सरकार के साथ लेकिन…’अखिलेश यादव ने मॉक ड्रिल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अब मॉक ड्रिल होने जा रही है. हम सरकार के पक्ष में है लेकिन बीजेपी को कैसे पता कि वॉर होने वाला है. मै कहता हूं कि देश बचाओ, तब ही हम बचेंगे. बीजेपी के लोगों में सुरक्षा जैसे विषय पर गंभीरता नहीं है. मुझे कांग्रेस पार्टी के बारे में कुछ नहीं कहना है. मॉक ड्रिल की सरकार जो गाइडलाइन जारी करे, उसका पालन सबको करना है.’

‘जिस दिन चाहेंगे, साक्षी महाराज हमारे साथ आ जाएंगे’साक्षी महाराज की टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘जिस दिन हम चाहेंगे, साक्षी महाराज समाजवादी पार्टी में आ जाएंगे. हम जिस दिन अपील करेंगे वो उस दिन पीडीए की लड़ाई के लिए हमारी पार्टी में आ जाएंगे. उन्हीं के दबाव में ही सरकार जातीय जनगणना करा रही है. पहलगाम में शहीद हुए लोगों को ‘शहीद’ का दर्जा दिया जाना चाहिए. उनके परिवार वालों को 10-10 करोड़ रुपये का मुआवजा सरकार दे.’

‘राजा भैया चुनाव हारेंगे’गुलशन यादव के खिलाफ FIR लिखाने वाले राजा भैया को लेकर अखिलेश यादव ने दो कहा कि उन्हें चुनाव हारने से कोई नहीं बचा सकता. राजा भैया के खिलाफ बसपा की कार्रवाई को मुझे बदलना नहीं चाहिए था.’

Source link