हाइलाइट्सएक लड़की पर शादीशुदा महिला के इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ है कि वह कानपुर से कुशीनगर आ गईलड़की का दावा है कि कानपुर में रहने के दौरान महिला के पति ने उसे छोड़ दिया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. एक लड़की पर शादीशुदा महिला के इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ है कि वह कानपुर से कुशीनगर आ गई. लड़की का दावा है कि कानपुर में रहने के दौरान महिला के पति ने उसे छोड़ दिया था, जिसके बाद महिला ने उससे विवाह किया था और दोनो एक साथ रह रहे रहे थे. महिला कुछ दिन पूर्व रामकोला थानाक्षेत्र स्थित अपने मायके आई तो लड़की भी पीछे पीछे कानपुर से यहां आ गई. महिला के मायके आने पर लड़की ने महिला से मिलने की कोशिश की तो उसके भाई ने कमरे में बंद करके मारपीट किया. इसके बाद लड़की ने रामकोला थाने में तहरीर दी. लड़की की तहरीर पर महिला के भाई पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हो गया है.दरअसल, कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र की रहने वाली एक लड़की का संपर्क इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला से कानपुर में रहने के दौरान हुआ था. महिला अपने पति और बच्चे के साथ रहती थी. एक जिले से होने के कारण महिला और लड़की में नजदीकियां बढ़ गईं. इस दौरान महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद महिला का पति उसे छोड़कर चला गया. लड़की की मानें तो इसके बाद वहा महिला के साथ रहने लगी. कुछ दिन बाद लड़की ने महिला से विवाह कर लिया. लड़की महिला के साथ पति के रूप में रहने लगी. कुछ दिन पूर्व महिला रामकोला थानाक्षेत्र स्थित अपने मायके आई तो लड़की भी उसके पीछे पीछे आ गई. जब यह बात गांव में फैली तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. लोग तरह-तरह की बात करने लगे. इसके बाद लड़की महिला से मिलने पहुंचीं तो उसके परिजनों ने काफी एतराज जताया. महिला के भाई ने से उसे कमरे में बंद कर दिया.पुलिस ने कही ये बातरामकोला एसओ विनय सिंह ने बताया कि एक लड़की ने तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अन्य मामलों की छानबीन कर रही है. हालांकि, कानपुर गर्ल का अजीबोगरीब इश्क इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 08:05 IST
US Launches Strikes in Syria Targeting Islamic State Fighters after American Deaths
Washington: The Trump administration launched military strikes Friday in Syria to “eliminate” Islamic State group fighters and weapons…

