IPL 2024: डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मैच में छह विकेट से जीत हासिल कर चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर अपना दबदबा जारी रखा. 16 साल बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर जीत दर्ज करने में नाकाम रही. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी बार 21 मई 2008 को कोई आईपीएल मैच जीता था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 14 रनों से मात दी थी. 21 मई 2008 के बाद दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 8 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने सभी मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी है.
करारी हार के बाद भड़के RCB के कप्तानरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मिली छह विकेट की हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने पहले छह ओवर में काफी विकेट गंवा दिए. फाफ डु प्लेसिस ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘आपको पहले छह ओवर में तेजी से रन जुटाने होते हैं. सीएसके अपने स्पिनरों से दबाव बनाती है. हमने पहले छह ओवर में काफी ज्यादा विकेट गंवा दिए. हम ऐसी पिच पर 15-20 रन कम रह गए जो इतनी खराब नहीं थी जैसे हम खेले थे.’
ये भी पढ़ें- रचिन-जडेजा का बल्ला.. मुस्तफिजुर की रफ्तार, चेपॉक में चेन्नई की बादशाहत बरकरार
मुस्तफिजुर रहमान RCB पर कहर बनकर टूटे
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2024 के शुरुआती मैच में छह विकेट से जीत हासिल कर चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर अपना दबदबा जारी रखा. पहले सीएसके के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (29 रन देकर चार विकेट) ने अपनी ‘वैरिएशन’ से चार विकेट झटककर आरसीबी को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन अनुज रावत (48 रन) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 38 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी से आरसीबी छह विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाने में सफल रही.
CSK ने दर्ज की बेहतरीन जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाज अपनी गलतियों से सीएसके को दबाव में लाने के बावजूद जीत दर्ज करने से नहीं रोक सके. सीएसके ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को जीत से शुरुआत कराई. शिवम दुबे (28 गेंद में नाबाद 34 रन) और रविंद्र जडेजा (17 गेंद में नाबाद 25 रन) पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़कर सीएसके को जीत तक ले गए.
रचिन रविंद्र ने शानदार डेब्यू किया
ऋतुराज गायकवाड़ (15 रन) ने रचिन रविंद्र (15 गेंद में 37 रन) के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन रचिन रविंद्र ने आईपीएल डेब्यू में अच्छा प्रदर्शन किया. रचिन रविंद्र ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के जमाए. ऋतुराज गायकवाड़ (15 गेंद, तीन चौके) यश दयाल की गेंद पर आउट हुए. रचिन रविंद्र को कर्ण शर्मा ने अपना शिकार बनाया. अजिंक्य रहाणे ने दो छक्के से 19 गेंद में 27 रन और डेरिल मिचेल ने भी दो छक्के से 18 गेंद में 22 रन बनाए. ये दोनों कैमरन ग्रीन के शिकार हुए.
फाफ डु प्लेसिस ने 35 रन की पारी खेली
इससे पहले आरसीबी ने मुस्तफिजुर के झटकों से उबरते हुए अनुज रावत (25 गेंद) और कार्तिक की मदद से सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. अनुज रावत (25 गेंद) ने तुषार देशपांडे के खिलाफ 25 रन जड़े और अनुभवी क्रिकेटर कार्तिक (नाबाद 38) के साथ मिलकर सिर्फ 57 गेंद में पर छठे विकेट के लिए 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. शुरू में सतर्क होकर खेल रहे रावत ने देशपांडे पर तीन छक्के और एक चौके जड़कर पारी का रुख बदल दिया जिससे आरसीबी ने अपने आखिरी छह ओवर में 83 रन बनाए. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 35 रन की पारी खेली. रावत ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें- उम्र 24 साल.. बल्लेबाजी कमाल, कौन हैं अनुज रावत? चेपॉक में की चौकों-छक्कों की बरसात
IIT Kanpur: Alumni of the 1986 batch of IIT Kanpur donated Rs 11,00,00,000 as Guru Dakshina, facilities for the students studying there will be increased.
Last Updated:December 22, 2025, 23:32 ISTKanpur Latest News : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के 1986 बैच ने अपनी…

