Uttar Pradesh

हलाला के नाम पर इज्जत और जान का सौदा, महिला की एसएसपी से इंसाफ की मांग

बरेली में एक महिला की जिंदगी दर्द और मजबूरी की दास्तान बन गई है. इफरा ने अपने परिवार और जमाने को दुश्मन बनाकर मोहब्बत पाने के लिए अपने पसंदीदा मोहिद खान से लव मैरिज की थी. शादी के बाद एक बेटे की मां बनी, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि वही शौहर, जिसके लिए उसने सब कुछ ठुकरा दिया, आज उसे तीन तलाक देकर बेटे सहित घर से निकाल चुका है. आरोप है कि पति और उसके परिवार वाले मायके से 2 लाख रुपए लाने का दबाव डाल रहे थे. जब उसने इनकार किया तो उसे पहले तलाक दिया गया और फिर हलाला करवाने की शर्त रखी गई. मजबूर इफरा अब एसएसपी बरेली से इंसाफ की गुहार लगा रही है.

इफरा ने डेढ़ साल पहले फरीदपुर क्षेत्र के रहने वाले मोहिद खान से निकाह किया था. परिजनों की मर्जी इसके खिलाफ थी, लेकिन प्यार में अंधी इफरा ने घरवालों की नाराजगी की परवाह नहीं की. शादी के बाद उसने मोहिद को अपना सब कुछ मान लिया. परिजन भी धीरे-धीरे हालात के आगे झुक गए.

निकाह के बाद इफरा ने एक बेटे को जन्म दिया. परिवार में खुशियां लौटीं, लेकिन जल्द ही उसका जीवन अंधेरों में डूब गया. आरोप है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद मोहिद और उसके परिवार ने 2 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी. मायके से रुपए लाने का दबाव बढ़ा तो घर में विवाद भी बढ़ते गए.

इफरा ने मायके से रुपए लाने से साफ इनकार कर दिया. उसका कहना था कि गरीब पिता पहले ही टूट चुके हैं, अब उनसे और पैसा नहीं लिया जा सकता. इसी बात पर एक सप्ताह पहले, 26 अगस्त को, पति ने उसे तीन तलाक देकर मासूम बेटे सहित घर से बाहर निकाल दिया. इफरा ने बहुत मिन्नतें कीं, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी.

तलाक देने के बाद जब इफरा ने ससुराल पक्ष से वापसी की गुहार लगाई तो उसे दो टूक कह दिया गया कि पहले हलाला करवाओ, तभी वापस अपनाया जाएगा. इफरा ने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया. उसका कहना है कि यह न केवल उसकी इज्जत के खिलाफ है बल्कि उसकी जान के लिए भी खतरा है.

इफरा ने बताया कि जब उसने शिकायत दर्ज कराई तो थाना स्तर पर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी उसके पति पक्ष से मिले हुए हैं. उसे डर है कि अगर समझौते का दबाव बनाया गया तो हलाला के नाम पर उसकी जान भी जा सकती है.

बेघर और बेसहारा हुई इफरा आखिरकार अपने पिता के घर पहुंची. पिता ने गले लगाकर उसे सहारा दिया. वहीं पिता, जिनकी मर्जी के खिलाफ उसने शादी की थी, आज उसकी सबसे बड़ी ढाल बने हुए हैं.

मजबूर इफरा अब अपने बेटे और खुद की जिंदगी की हिफाजत के लिए न्याय चाहती है. उसने बरेली के एसएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है. उसका कहना है कि यदि पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए तो उसकी और उसके बेटे की जान को खतरा हो सकता है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

jhansi restaurant viral video goldsmith son forcibly hugged receptionist woman kissed her twice, पहले दिया फ्लाइंग Kiss, फिर पास जाकर दो बार किया…, कारोबारी के बेटे की अश्लील हरकत कैमरे में कैद, एक्शन में आई पुलिस

Last Updated:November 16, 2025, 16:29 ISTझांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया…

Scroll to Top