Uttar Pradesh

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर LSG के इन 3 खिलाड़ियों को फैंस ने घेरा, सेल्फ़ी लेने की लगी होड़-ipl-2024-these-3-lsg-players-were-surrounded-by-fans-at-hazratganj-metro-station – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का मुकाबला खेला जाना है. इसी दौरान शुक्रवार को अचानक सुपर जायंट्स के खिलाड़ी अमित मिश्रा, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़ हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे.

भीड़ ने देखते ही इन खिलाड़ियों को पहचान लिया और उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई. देखते ही देखते बच्चों ने तीनों खिलाड़ियों घेर लिया और उनके साथ फोटो लेने लगे. हालांकि इस दौरान खिलाड़ी अमित मिश्रा, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़ ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और सभी के साथ फोटो ली और ऑटोग्राफ भी दिए.

यह था पूरा मामलाअसल में केडी सिंह बाबू स्टेडियम से करीब 30 युवा खिलाड़ियों को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों से मिलवाया गया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने टीम की आधिकारिक टी-शर्ट भी बांटी. यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि यह हमारा लगातार दूसरा वर्ष है जब हम अपने खुद के लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रांसपोर्ट पार्टनर हैं और मैच देखने वालों को आधी रात तक एक सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान कर रहे हैं.

खिलाड़ियों ने किया मेट्रो से सफरइस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने मेट्रो से सफर किया. उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई. लोग लखनऊ की टीम को बेस्ट ऑफ लक बोल रहे थे. खिलाड़ियों ने भी लोगों से टीम को सपोर्ट करने की अपील की. खिलाड़ियों ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक सफर किया और इसके बाद अपनी गाड़ियों में बैठकर होटल ताज के लिए निकल गए.
.Tags: Cricket news, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 21:23 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top