हज जाने की कर रहे हैं तैयारी तो 31 जुलाई तक कर लें ये काम, वरना… आजमगढ़ के पांच मदरसों से बड़ा कनेक्शन

admin

स्कूल हादसे के शिकार पीपलोदी की दशा सुधारेगी सरकार, बनाएगी 'आदर्श गांव'

Last Updated:July 30, 2025, 16:52 ISTUP News: आजमगढ़ में हज यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है. हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए जिले में पांच मदरसों को चिह्नित किया…और पढ़ेंआजमगढ़: हर साल लाखों यात्री हज की यात्रा पर निकलते हैं. इस साल भी हज की यात्रा करने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है. वहीं दूसरी ओर हज जाने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट भी फाइनल कर दी गई है. 31 जुलाई तक हज जाने वाले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए आजमगढ़ में पांच मदरसों को चिह्नित भी किया गया है. हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया विगत 7 जुलाई से शुरू की गई है और यह प्रक्रिया आगामी 31 जुलाई तक चलानी है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हज की सुविधा केंद्र और हाई फैसिलिटी सेंटर बनाए गए हैं.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदनआजमगढ़ के पांच राज्य अनुदानित मद्रास में सुविधा केंद्र और हाई फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है. इन केद्रों पर हज यात्रा के लिए यात्रियों को आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध होगी. आवेदन करने के लिए दस्तावेज अपलोडिंग, फॉर्म भरने के लिए बारे में सारी जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा इच्छुक व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खुद भी आवेदन कर सकता है. इसके लिए हज कमिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. वेबसाइट ओपन होने के बाद मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करते हुए मांगी गई सारी जानकारी को भरकर आसानी से आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा व्यक्ति साइबर कैफे के माध्यम से भी हज के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इन मदरसों में आवेदन की सुविधा उपलब्धअल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में गंभीरपुर थाना क्षेत्र का अरबिया कासिमुल उलूम,मग़रावा, मुबारकपुर थाना क्षेत्र का दारुल उलूम अहले सुन्नत मदरसा, अशरफिया मिस्बाहुल उलूम, जीयनपुर थाना क्षेत्र का कामदरसा अरबिया अनवारुल उलूम, दारुल उलूम गौसिया हुजूरिया खानकाह, सरैया अमारी मदरसा, इस्लामिया बदरुल उलूम पवई शामिल किया गया है. उपरोक्त केद्रों पर हज यात्री अपनी सुगम यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यात्री के पास पासपोर्ट होना आवश्यक है.
Location :Azamgarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshHajj Yatra: हज जाने की कर रहे हैं तैयारी तो 31 जुलाई तक कर लें ये काम, वरना…

Source link