Sports

HISTORY MADE Neeraj Chopra 1st ever Indian athlete to top the World Athletics Rankings javelin throw | Neeraj Chopra: इतिहास में पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हुआ नीरज चोपड़ा का नाम, कोई भारतीय आज तक नहीं कर सका ये कमाल



Neeraj Chopra, World Athletics Rankings: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऐसा कमाल किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर पाया. नीरज ने इस उपलब्धि को हासिल करने में महान एथलीट एंडरसन पीटर्स को पछाड़ दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नामओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम इतिहास के पन्‍नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले 25 साल के इस स्टार ने सोमवार को पुरुषों की जैवलिन थ्रो रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 एथलीट बनने का गौरव हासिल किया. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं. चोपड़ा ने महान एथलीट एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ा.
दोहा में जीता गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने हाल में दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर दूर भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता था. इसी की बदौलत चोपड़ा को रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने में मदद मिली. इसी स्‍पर्धा में ओलंपिक सिल्‍वर मेडलिस्‍ट जाकूब वादलेच दूसरे स्‍थान पर रहे थे. उन्‍होंने 88.63 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था. वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर तीसरे स्‍थान पर रहे थे.
टोक्यो ओलंपिक में बने चैंपियन
नीरज चोपड़ा ने साल 2021 में खेले गए टोक्‍यो ओलंपिक गेम्स में इतिहास रचा था. उन्होंने तब ऐतिहासिक गोल्‍ड मेडल जीता था. इतना ही नहीं, वह एथलेटिक्‍स में ओलंपिक गोल्‍ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने थे. चोपड़ा ने तब 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंका. उन्होंने इसके बाद ज्‍यूरिख में प्रतिष्ठित डायमंड लीग में भी गोल्‍ड मेडल देश को दिलाया था. उनका लक्ष्‍य पेरिस ओलंपिक गेम्स में इसी निरंतरता को बरकरार रखना है, जो 2024 में होने है.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top