Sports

Highest first innings score in India vs Australia T20I 208 Visakhapatnam Josh Inglis | टी20 में पहली बार इतनी बुरी तरह हुई भारतीय बॉलर्स की कुटाई, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड



India vs Australia 1st T20I: भारतीय गेंदबाजों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में गुरुवार को जमकर धुनाई हुई. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के 28 साल के बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) ने तूफानी अंदाज में शतक जमाया. ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक रहा.
इंग्लिस ने दिखाया जोशऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिस ने 47 गेंदों में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोका. जोश इंग्लिस ने 50 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. जोश इंग्लिस के अलावा स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग करते हुए 41 गेंदों पर 52 रन जोड़े. बता दें कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. सूर्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली बार टी20 इंटरनेशनल में पहली पारी में इतना बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले उसने 2013 में राजकोट के मैदान पर 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने हालांकि 208 का स्कोर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में पिछले साल मोहाली में अपनी पहली पारी में बनाया था. अगर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं की बात की जाए तो भारत के खिलाफ टी20 में 2016 में सिडनी में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट पर 197 रन बने थे. 
बिश्नोई ने किया निराश
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने भले ही मैच में एक विकेट लिया लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 54 रन लुटा दिए. अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 की बात की जाए तो सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में अब रवि बिश्नोई नंबर-2 पर आ गए हैं. टॉप पर क्रुणाल पांड्या हैं जिन्होंने ब्रिसबेन में 2018 में खेले गे टी20 मैच में 55 रन लुटाए थे. अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा नंबर-3 पर आ गए हैं, जिन्होंने राजकोट में 2013 में खेले गए टी20 मैच में 52 रन लुटाए थे. 



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

Scroll to Top