Health

high fat foods that cause serious hair fall know common reasons of hair fall samp | Hair Fall Reasons: ये चीजें खाने से होने लगता है हेयर फॉल, अचानक से गायब होने लगेंगे बाल



Hair Fall Foods: एक समय के बाद आपके बाल हल्के होने लगते हैं और कुछ लोग गंजे हो जाते हैं. लेकिन समय से पहले गंजा होने के पीछे गंभीर हेयर फॉल हो सकता है. बाल झड़ने की समस्या से परेशान लोग हेयर फॉल रोकने का इलाज तो करते हैं, लेकिन बाल झड़ने का कारण दूर नहीं करते हैं. जिससे हेयर फॉल ट्रीटमेंट असरदार नहीं होता है. इसलिए आपको हेयर फॉल का कारण बनने वाले इन फूड्स से दूरी बना लें.
Hair Fall Reasons: हेयर फॉल का कारण बन जाते हैं ये फूड्सटोक्यो मेडिकल एंड डेंटल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा चूहों पर की गई स्टडी में साबित हुआ कि हाई फैट फूड हेयर फॉल का कारण बन सकता है. क्योंकि, हाई फैट फूड खाने वालों में मोटापे का खतरा होता है और उसके कारण बालों के स्टेम सेल यानी HFSCs में कमी आ जाती है, जो कि बाल बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. इसलिए इन हाई फैट फूड्स से दूर रहें.
1. फैटी मीटफैटी मीट में बहुत ज्यादा सैचुरेटेड फैट होता है, इसलिए आपको इससे दूर रहना चाहिए. हाई फैट वाले मीट को खाने से बचना चाहिए. इससे मोटापे का खतरा बन जाता है और हेयर लॉस की प्रॉब्लम हो सकती है.
2. हैवी क्रीमक्रीम में काफी मात्रा में फैट और लिक्विड होता है, जिसका एक चौथाई हिस्सा सैचुरेटेड फैट होता है. इसलिए आपको बाल झड़ने की समस्या को कम करने के लिए हैवी क्रीम का सेवन नहीं करना चाहिए.
3. मक्खनमक्खन भी हैवी क्रीम से बनाया जा सकता है. इसलिए इसमें भी सैचुरेटेड फैट होता है और अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो आपको इसका सेवन ना के बराबर करना चाहिए. इसके अलावा आप लो फैट वाले बटर का सेवन भी कर सकते हैं.
4. सॉफ्ट चीजहर तरह की चीज में अलग-अलग स्तर पर फैट होता है. वहीं, सॉफ्ट चीज में ज्यादा मात्रा में फैट होता है, जिसमें से बड़ा हिस्सा सैचुरेटेड फैट होता है. जो कि शरीर के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. इसलिए आपको हेयर लॉस का कारण बनने वाले इस फूड का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Kharge, Rahul, Priyanka among Congress' 40 star campaigners for second phase Bihar polls
Top StoriesNov 2, 2025

खARGE, राहुल, प्रियंका कांग्रेस के 40 शीर्ष अभियानकर्ताओं में शामिल हैं जो बिहार के दूसरे चरण के चुनावों के लिए

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खARGE और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, कान्हैया…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

अलीगढ़ का प्रसिद्ध मटन कोरमा: देसी मसालों और शाही स्वाद से भरपूर, अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, फूड लवर्स की पहली पसंद।

अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, देसी मसाल और शाही स्वाद का परफेक्ट मेल अगर आप नॉनवेज के शौकीन…

Scroll to Top