Health

high cholesterol symptoms on eyes know high cholesterol foods that increase bad cholesterol samp | High Cholesterol Symptoms: आंख पर दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के 2 खतरनाक लक्षण, तुरंत छोड़ दें ये फूड



High cholesterol symptoms: शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ना दिल और दिमाग का सबसे बड़ा दुश्मन है. हाई कोलेस्ट्रॉल को हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया (Hypercholesterolemia Symptoms) भी कहा जाता है, जो नसों में खून रोककर हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बनता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुरे कोलेस्ट्रॉल के बारे में जानने में ब्लड टेस्ट के अलावा आंखें भी मदद कर सकती हैं. आपकी आंख पर भी हाई कोलेस्ट्रॉल के 2 लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें पहचानकर आप समय रहते बुरे कोलेस्ट्रॉल (bad cholesterol symptoms) को कम कर सकते हैं और कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले फूड्स से तुरंत दूरी बना सकते हैं.
आइए आंख पर दिखने वाले हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण और हाई कोलेस्ट्रॉल फूड्स (high cholesterol foods) के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Vitamin Deficiency: शरीर में कभी कम ना होने दें ये 5 विटामिन, दूर रहेंगी सभी बीमारियां, जानें क्या खाएं

High Cholesterol Symptoms on Eyes: आंखों पर दिखने वाले हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षणकोलेस्ट्रॉल एक फैटी तत्व होता है, जो नसों की दीवारों पर जमने लगता है. बुरे कोलेस्ट्रॉल का नाम (bad cholesterol name) एलडीएल कोलेस्ट्रॉल (LDL Cholesterol) होता है. बुरे कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने को ही हाई कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है. आंखों पर दिखने वाले हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण इस प्रकार हैं.
1. पलकों के कोनों पर फैट जमनाExpress की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. गैरी बार्टलेट ने आंखों के कोनों पर सफेद रंग के फैट जमने को हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण बताया है. यह जमा हुआ फैट पीला या सफेद रंग के उभार की तरह होता है, जिसमें किसी तरह का दर्द महसूस नहीं होता और इसका नाम xanthelasma दिया गया है. यह कई बार हाइपोथायरॉइड या लिवर रोग के कारण भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Dark Black Hair: सफेद बालों को गहरा काला बना देती है रसोई में रखी ये चीज, लगाना भी है आसान
2. आंख की पुतली में आधा रिंगडॉक्टर बार्टलेट के मुताबिक, आंख की पुतली के ऊपर या नीचे आधा रिंग दिख सकता है, जिसे अर्धाकार गोल भी कहा जाता है. दरअसल, ऐसा कोर्निया के किनारों पर कोलेस्ट्रॉल जमने के कारण (high cholesterol symptoms on eyes) होता है. उम्र बढ़ने के साथ भी यह अर्धाकार गोल दिख सकता है, जो कि सफेद या सलेटी रंग का हो सकता है.
High Cholesterol Foods: कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले इन फूड्स से रहें दूरअगर आपकी आंखों पर ये हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत बुरे कोलेस्ट्रॉल की जांच करवाएं और इन फूड्स से दूरी बना लें.
फुल क्रीम वाला दूध
रेड मीट
प्रोसेस्ड मीट
फ्राइड फूड्स
मीठा, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top