Health

High BP: as weather is changing cases of high blood pressure increase rapidly know how to prevent hypertension | High BP: बदलते मौसम में तेजी से बढ़ रहे हाई ब्लड प्रेशर के मामले, हाइपरटेंशन से ऐसे करें बचाव



High Blood Pressure: कड़ाके की ठंड के बाद सर्दी से राहत तो मिल गई पर ब्लड प्रेशर अभी भी आफत बना है. दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव से हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. अधिकांश को लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया है. आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर कार्डियोलॉजी पहुंचे तो उनका शक गलत निकला. हर किसी का बीपी काफी बढ़ा हुआ निकला.
अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की काउंसलिंग की गई तब उन्हें पता चला कि हाइपरटेंशन तेजी से घर कर गया है. हालांकि मौसम में बदलाव के बाद दिल के रोगियों को राहत हो गई है. हार्ट अटैक का ग्राफ काफी कम होने लगा है. डॉक्टर के अनुसार, बीपी की दवाएं अचानक छोड़ने से मरीजों को मुश्किलें हो रही हैं. अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से आने वाले दिनों में ऐसे मरीजों को हार्ट की भी दिक्कतें हो सकती हैं इसलिए अलर्ट रहना होगा. डॉक्टर के मुताबिक हार्ट अटैक से ज्यादा हाइपरटेंशन के मरीज आ रहे हैं. यही धोखा होने से दिल की बीमारियां बढ़ सकती हैं.
हाई ब्लड प्रेशर के लक्षणब्लड प्रेशर ज्यादा होने पर छाती में दर्द, चक्कर आना, चेहरा लाल होना, सांस लेने में मुश्किल, कमजोरी, धुंधली नजरें, पेशाब में खून आना, थकान, टेंशन, दिल की धड़कन में गड़बड़ी, सिरदर्द आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
हाई ब्लड प्रेशर से ऐसे करें बचाव
बीपी बढ़ा रहता हो तो व्यायाम करना जरूरी है. रोजाना कम से कम आधा घंटा कार्डियो एक्सरसाइज करें या टहलें.
खाने में नमक की मात्रा का सेवन कम करें. ज्यादा सोडियम पैक, प्रोसेस्ड फूड से भी दूर रहें.
अपने डेली रूटीन में योग को शामिल करें. इससे न सिर्फ व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि हाई ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
फास्ट फूड, चिप्स, सॉस, चॉकलेट, सेपरेटेड फैट जैसे रिफाइंड और घी का सेवन अधिक करने से भी बचें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं.



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top