Health

High Blood Sugar Spike Foods Diabetes Control Tips Avoid Eating These Diet Insulin | Diabetes के मरीजों के लिए ‘जहर’ हैं ये 5 चीजें, झट से हो जाता शुगर स्पाइक



High Sugar Foods: डायबिटीज के मरीजों के लिए मीठी चीजें किसी जहर से कम नहीं है क्योंकि इसकी वजह से ग्लूकोज लेवल कंट्रोल से बाहर चला जाता है. इसकी वजह से मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल हार्ट डिजीज जैसे परेशानियां पैदा होने लगती है. मधुमेह के रोगियों को हमेशा हेल्दी फूड्स का ही सेलेक्शन करना चाहिए, लेकिन कुछ लोग खुद के खाने-पीने की चाहत पर काबू नहीं रख पाते और कई बार ऐसी चीजें खाने लगते हैं तो उनकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बताया कि कुछ ऐसी कुछ खाने पीने की चीजों से डायबिटीज (Diabetes) पेशेंट को परहेज करना चाहिए वरना बल्ड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) तेजी से बढ़ने लगेगा.
शुगर बढ़ाने वाले फूड्स 
1. टोमेटो सॉस (Tomato Sauce)किसी भी सेनेक्स का टेस्ट बढ़ाने के लिए हम इसमें टोमेटो सॉस मिलाकर खाना पसंद करते हैं. केचप का टेस्ट हमें काफी ज्यादा आकर्षित करता है लेकिन इसमें हाई शुगर कंटेट पाया जाता है जो ग्लूकोज लेवल बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है.

2. हाई शुगर फ्रूट (High Sugar Fruit)ताजे फलों को अक्सर हेल्दी डाइट में शामिल किया जाता है, लेकिन कुछ ऐसे फल हैं जिनको खाने से ब्लड ग्लूकोज लेवल में तेजी से इजाफा होता है. आम (Mango) और अनानास (Pineapple) में हाई शुगर कंटेंट पाया जाता है. 

3. फ्लेवर्ड कॉफी (Flavored Coffee)कॉफी तो वैसे ही ज्यादा न पीने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसमें कैफीन होता है और ये ब्लड प्रेशर बढ़ाने के लिए बदनाम है. कुछ लोग फ्लेवर्ड कॉफी पीना पसंद करते हैं लेकिन इसमें छिपा हुआ शुगर होता इसलिए ये मधुमेह के रोगियों के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है.

4. फ्लेवर्ड दही (Flavored Curd)दही वैसे तो सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जााता है, लेकिन आजकल बाजार में फ्लेवर्ड दही की डिमांड ज्यादा ही बढ़ गई है. ये ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ाने का काम करता है.
5. चॉकलेट मिल्क (Chocolate Milk)हम में से कई लोगों को दूध में चॉकलेट सीरप मिलाकर पीना बेहद पसंद, लेकिन ये आदत डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरा बन सकती है. चॉकलेट मिल्क में शुगर कंटेट काफी हाई होता है, इसलिए इससे दूरी बनाना ही बेहतर है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top