Health

hidden benefits of doing hindu push ups know indian or desi push ups benefits samp | Hindu Push ups: हिंदू पुश-अप के इन फायदों के बारे में कोई नहीं जानता, नॉर्मल एक्सरसाइज से ऐसे है अलग



Hindu Push-ups benefits: हिंदू पुश-अप के बिना कोई व्यक्ति पहलवान नहीं बन सकता है. क्योंकि, पहलवानी सिर्फ ताकत का खेल नहीं है, बल्कि इसमें फुर्ती और शारीरिक संतुलन भी बहुत जरूरी है. जब किसी व्यक्ति का शरीर, दिमाग और फुर्ती में बैलेंस आता है, तब जाकर वो पहलवान बनता है. दरअसल, हमारे देसी पुश-अप्स को ही विदेशों में हिंदू पुश-अप्स कहा जाता है. जो कि नॉर्मल पुश-अप्स एक्सरसाइज से कई ज्यादा फायदे प्रदान करती है. आइए, हिंदू पुश-अप्स के अनजाने फायदों के बारे में जानते हैं.
1. हिंदू पुश-अप्स में छिपा हुआ है ये योगासननॉर्मल पुश-अप एक्सरसाइज की सबसे बड़ी कमी ये है कि वो शरीर को मजबूत तो बनाती है, लेकिन लचीला नहीं बनाती. लेकिन हिंदू पुश-अप में छिपा भुजंगासन इस कमी को दूर कर देता है. इस एक्सरसाइज के दौरान आपको कमर में एक लचक पैदा करनी होती है, जो गर्दन, पीठ और कमर को लचीला बनाती है.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितने पुश अप करना होता है फायदेमंद, जानें Pushups के फायदे
2. गर्दन बनती है मजबूतपहलवानी के दांव-पेंच में गर्दन में चोट लगने का काफी खतरा होता है. इसलिए गर्दन को मजबूत बनाने वाले हिंदू पुश-अप्स का अभ्यास जरूर किया जाता है. वहीं, नॉर्मल पुश-अप्स में गर्दन पर बहुत कम असर पड़ता है. अगर आप हिंदू पुश-अप्स करते हैं, तो आपको गर्दन के सर्वाइकल से सुरक्षा मिल सकती है.
3. पोस्चर सही होता हैसिर्फ पहलवान ही नहीं, एक आम इंसान भी हिंदू पुश-अप से बड़ा फायदा प्राप्त कर सकता है. दरअसल, आज के समय में मोबाइल, लैपटॉप आदि इस्तेमाल करने के कारण हमें Text Neck की समस्या हो जाती है. इस समस्या में आपका पोस्चर बिगड़ जाता है और गर्दन आगे की तरफ झुक जाती है. यह समस्या गर्दन दर्द, पीठ दर्द, सिरदर्द, चक्कर आना आदि दिक्कतें भी पैदा कर देती हैं. जिन्हें हिंदू पुश-अप्स से सुधारा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Pushups for Females: महिलाओं के लिए कौन-से पुश अप्स होते हैं बेस्ट, जानें यहां
4. दिमाग और शरीर का संतुलनहमारे दिमाग और शरीर का एक संतुलन होता है, जिसे पाने के लिए गर्दन की जरूरत होती है. दरअसल आपके दिमाग का पीछे वाला हिस्सा रीढ़ की हड्डी के ठीक ऊपर होना चाहिए. यह पूरे शरीर के बैलेंस के लिए जरूरी है. मगर गलत पोस्चर और जीवनशैली के कारण यह बिगड़ जाता है और हमें कई शारीरिक और मानसिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
5. नॉर्मल पुश-अप्स की तरह ये फायदे भी मिलते हैंइन फायदों का ये मतलब नहीं है कि हिंदू पुश-अप्स से नॉर्मल पुश-अप्स की तरह फायदे नहीं मिलते हैं. यह आपके हाथों, कमर, छाती, कंधों आदि की मसल्स को मजबूत और शक्तिशाली भी बनाता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Ink thrown on PM Modi’s photo ahead of Gujarat BJP chief Jagdish Vishwakarma’s Rajkot visit
Top StoriesOct 15, 2025

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा के राजकोट दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर रंगीन इंक फेंकी गई

विश्वकर्मा के रैली के दौरान एक बैनर पर काला कागज़ लगाने का मामला: राजनीतिक हलचल में बढ़ती गतिविधियों…

Will not contest Bihar polls, decision based on larger interest of party: JSP founder Prashant Kishor
Top StoriesOct 15, 2025

बिहार चुनाव में नहीं लड़ेंगे, पार्टी के बड़े हित में लिया गया फैसला: जेएसपी के संस्थापक प्रशांत किशोर

किशोर ने चुनाव लड़ने से इनकार किया है, जिस पर विपक्षी राजद ने उनके निर्णय पर निशाना से…

Scroll to Top