Uttar Pradesh

हिदायत के बाद भी नहीं लिया हेयर कट तो स्कूल टीचर ने उठाई कैंची, काट डाले 10-12 बच्चों के बाल



नोएडा. यूपी के नोएडा स्थित स्कूल के एक टीचर का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. मामला सेक्टर 168 स्थित शांति इंटरनेशनल स्कूल से जुड़ा है जहां एक स्कूल की टीचर ने 10 से 12 बच्चों के कैची से बाल काट दिए. बच्चों के बाल काटने को लेकर पेरेंट्स भी काफी नाराज दिखे, हालांकि जब ये मामला थाने पहुंचा तो स्कूल प्रबंधन और नाराज पैरेंट्स के बीच समझौता हुआ और स्कूल मैनेजमेंट ने टीचर सुषमा की सेवाएं समाप्त कर दी.

जानकारी के मुताबिक 168 नोएडा के शांति इंटरनेशनल स्कूल की एक टीचर ने क्लास 8 से 12वीं तक के करीब 12 बच्चों के कैंची से बाल काट दिए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीचर कई दिनों से स्कूली बच्चों के बाल काटने को कहा था. हालांकि जब बच्चों ने टीचर की बात पर ध्यान नहीं दिया. टीचर ने 10 से 12 बच्चों के बाल कैंची से काट दिए, जिसको लेकर स्टूडेंट्स के पैरेंट्स में नाराजगी थी. पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला 5 जुलाई का था लेकिन थाने में शिकायत 6 जुलाई को मिली.

स्कूल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल टीचर को तत्काल प्रभाव से निकाल दिया है. यह पूरा मामला एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र का है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया और इसकी शिकायत मिली उसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीचर सुषमा को हटा दिया है. स्कूल मैनेजमेंट ने कार्रवाई के बाद परिजनों से भी माफी मांगी, इसके बाद यह पूरा मामला शांत हो गया और दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. मामले को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक लिया है.
.Tags: Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 21:39 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

Agra News: नीले ड्र्म में भांजे को मामा ने किया पैक, फिर पेट्रोल डालकर दिया जला, 20 महीने बाद ऐसे खुला हत्या का राज

Last Updated:September 16, 2025, 06:51 ISTAgra News: आगरा में 20 महीने पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज…

Scroll to Top