Uttar Pradesh

here bus ride will wait on Holi, Noida depot made special arrangements – News18 हिंदी



सुमित राजपूत/नोएडा. होली पर घर जाने वाले यात्रियों को बसों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. न ही उन्हें ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UP Roadways Holi Special Buses News) ने होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए 180 बसें चलाने का फैसला किया है. आगामी 22 मार्च से 1 अप्रैल तक 24 घंटे ये बसें सड़कों पर दौड़ती मिलेंगी. कई रूटों पर तो हर आधा घंटे बाद बस मिल सकेगी. ऐसे में पूरे सप्ताह लोग अपने घर जा कर होली का त्योहार मना सकेंगे और सुरक्षित लौट सकेंगे.

नोएडा सेक्टर 35 स्थित डिपो के एआरएम नरेश पाल सिंह ने लोकल18 को बताया कि उनके डिपो पर फिलहाल 180 बसों का बेड़ा है और सभी सीएनजी हैं. फिलहाल सभी बसें चल रही हैं. जहां-जहां तक सीएनजी मिलती है, वहां तक नोएडा डिपो की बसें होली के त्योहार पर 24 घंटे दौड़ेंगी. नोएडा से अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, मथुरा, आगरा, एटा, इटावा, मैनपुरी, कासगंज, बरेली, रायबरेली, शाहजहांपुर, कोटद्वार, सहारनपुर, देहरादून, बदायूं, हाथरस मेरठ, हापुड़ के लिए बसें मिलेंगी. आपको नोएडा बस स्टैंड से 24 घंटे इस स्पेशल सेवा का लाभ मिलेगा. होली के त्योहार पर सभी 180 बसों की 40 प्रतिशत ट्रिप को बढ़ाया गया है.

होली पर आसान होगी यात्रानोएडा के एआरएम नरेश पाल ने लोकल18 से कहा कि नोएडा डिपो से 180 बसें 24 घंटे विभिन्न रूटों पर चलती रहेंगी. ऐसे रूट चुने गए हैं जहां आने-जाने के लिए यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. वहीं लंबे रूट जैसे लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बरेली, अयोध्या आदि को भी शामिल किया गया है. इसके लिए डिपो की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं. हमारा प्रयास है कि सवारी को बस का इंतजार न करना पड़े, बल्कि बसें ही सवारी का इंतजार करें. ड्राइवरों की एक्स्ट्रा ड्यूटी लगाई गई है. 22 घंटे बस ऑन रोड रहेंगी 2 घंटे मेंटेनेंस के लिए दिए गए हैं.
.Tags: Bus Services, Holi, Local18, Noida news, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 19:20 IST



Source link

You Missed

RSS-associated Bharatiya Kisan Sangh protests against farmers' issues across Madhya Pradesh
Top StoriesSep 15, 2025

आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ ने मध्य प्रदेश में किसानों के मुद्दों के खिलाफ विरोध किया है।

राज्य भर में किसानों के मुद्दों पर बीकेएस के प्रदर्शन तीन दिन पहले ही हुए थे जब विपक्षी…

comscore_image
Deccan Chronicle
Top StoriesSep 15, 2025

पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि साइबर अपराधों में बढ़ती दर के कारण सावधानी बरतनी चाहिए।

करीमनगर/वरंगल: पुलिस अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे साइबर स्कैम के बढ़ते मामलों के बारे…

Scroll to Top