Herbal Remedy: इस देसी चूर्ण से मिलते हैं चौंकाने वाले फायदे? पेट, दांत, स्किन सबके लिए रामबाण! – Uttar Pradesh News

admin

इस देसी चूर्ण से मिलते हैं चौंकाने वाले फायदे?पेट, दांत, स्किन सबके लिए रामबाण

Last Updated:July 27, 2025, 21:54 ISTSangjarahat Ke Fayde: संगजराहत भस्म एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है। इसका इस्तेमाल करने से पेट समस्याओं में तेजी से राहत मिलती है और यह स्किन संबंधित समस्याओं में भी तेजी से आराम देने के साथ-साथ दांतों के दर्द म…और पढ़ेंहाइलाइट्ससंगजराहत भस्म पेट समस्याओं में राहत देती है.यह स्किन और दांतों की समस्याओं में भी लाभदायक है.संगजराहत भस्म सूजन को ठीक करने में मदद करती है.बागपत: इन दिनों जब एलोपैथिक दवाइयों के साइड इफेक्ट को लेकर लोग सतर्क हो रहे हैं, ऐसे में आयुर्वेदिक उपचार एक बार फिर चर्चा में है. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक ऐसी चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि की जानकारी सामने आई है, जो कई समस्याओं में तेजी से आराम देती है. इसका नाम है संगजराहत भस्म. यह औषधि न सिर्फ पेट की बीमारियों में राहत देती है, बल्कि दांत, त्वचा, बाल और शरीर की सूजन जैसी परेशानियों में भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है.

पेट, दांत और त्वचा के लिए असरदारबागपत के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज अहमद ने Local 18 से बातचीत में बताया कि संगजराहत भस्म एक पारंपरिक और शक्तिशाली आयुर्वेदिक औषधि है. इसके नियमित और सही इस्तेमाल से कई स्वास्थ्य समस्याओं में चमत्कारी सुधार होता है.

डॉ. सरफराज बताते हैं कि यह भस्म शरीर के पाचन तंत्र को बेहतर बनाती है. यही नहीं, त्वचा से जुड़ी समस्याओं पर भी यह असर करती है.

दांतों और सूजन की परेशानी में भी आरामसंगजराहत भस्म दांतों से जुड़ी समस्याओं के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है. इसका पाउडर दर्द में राहत देता है और मसूड़ों को मजबूत करता है. इसके अलावा यह शरीर में कहीं भी आई सूजन को भी कम करने का काम करती है. डॉ. सरफराज बताते हैं कि यह भस्म शरीर को अंदर से ताकत देती है और इम्यूनिटी को मजबूत करती है.

बालों के लिए भी फायदेमंद 
डॉ. सरफराज के मुताबिक, यह औषधि बालों की झड़ने की समस्या को भी दूर करने में कारगर है. इसके सेवन से बाल मजबूत, घने और काले बनते हैं. यह स्कैल्प की समस्या को भी कम करने में मदद करती है.

Location :Baghpat,Uttar Pradeshhomelifestyleइस देसी चूर्ण से मिलते हैं चौंकाने वाले फायदे?पेट, दांत, स्किन सबके लिए रामबाणDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link