Health

herbal oil for joint pain| muscle pain home remedy| best painkiller oil | घरेलू दर्द निवारक तेल: पेरासिटामोल-आइबुप्रोफेन से भी तेज असर



आजकल जरा सा भी सिरदर्द, सर्दी-जुकाम, मांसपेशियों में खिंचाव या जोड़ों में दर्द हो तो लोग तुरंत पैरासिटामोल की एक गोली पानी के साथ गटक लेते हैं. जबकि हेल्थ एक्सपर्ट बार-बार ये बात कहते हैं, कि ज्यादा दवा खाना भी सेहत के लिए नुकसानदायक है. खासतौर पर यदि आप बिना डॉक्टर से परामर्श किए इन्हें ले रहे हैं.  
लेकिन दिन को मुश्किल बनाने वाले इन दर्द से तुरंत छुटकारा पाने के लिए पेनकिलर गोलिया ही एकमात्र रास्ता है? बिल्कुल नहीं. यहां हम आपको एक ऐसा घरेलू दर्द निवारक तेल बनाने का तरीका बता रहे हैं, जो सदियों से आजमाए गए हर्ब्स, मसालों और एसेंशियल ऑयल्स से तैयार होता है. यह तेल सूजन को कम करने, ब्लड फ्लो को तेज करने और मांसपेशियों को आराम देने का काम करता है, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के.
इसे भी पढ़ें- खुद से दवा गटक रहे तो संभलिए! अमेरिकी डॉक्टर ने कहा ‘मिठाई’ की तरह खा रहे भारतीय
 
कैसे करता है असर
अक्सर दर्द का कारण होता है सूजन, खराब ब्लड सर्कुलेशन या मांसपेशियों में तनाव. हालांकि, बाजार की गोलियां जल्दी असर दिखाती हैं, लेकिन वे सिर्फ लक्षणों को दबाती हैं और लंबे समय में पेट या लिवर पर असर डाल सकती हैं. वहीं, यह घरेलू तेल नेचुरल सामग्री से बना होने के कारण दर्द के असली कारण को ही जड़ से खत्म करने का काम करता है. त्वचा पर इसका एहसास हल्की गर्मी और ठंडक का मिश्रण है, जो तुरंत आराम देता है.
पेनकिलर ऑयल के लिए जरूरी सामग्री
– 100 ml बेस ऑयल (नारियल, जैतून या जोजोबा)- 1 चम्मच सूखा या कसा हुआ अदरक- 1 चम्मच रोजमेरी- ½ चम्मच काली मिर्च- 5–6 लौंग- 1 चम्मच हल्दी पाउडर- 10–15 बूंद पुदीना तेल- 10–15 बूंद लैवेंडर तेल- 10–15 बूंद नीलगिरी तेल
विधि- बेस ऑयल में अदरक, रोजमेरी, लौंग, काली मिर्च और हल्दी डालें.- धीमी आंच पर 20–30 मिनट तक गर्म करें (उबालें नहीं).- ठंडा होने पर छान लें और एसेंशियल ऑयल डालें.- अंत में गहरे रंग की शीशी में भरकर ठंडी, अंधेरी जगह पर स्टोर कर लें.
इस्तेमाल का तरीका
दर्द वाली जगह पर हल्के हाथ से 2–3 बार मालिश करें. चाहे मांसपेशियों में खिंचाव हो, जोड़ों में अकड़न या गर्दन का तनाव, यह तेल तुरंत राहत देता है. तेज असर के लिए इसमें एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर भी डाली जा सकती है, लेकिन ध्यान रखें कि मात्रा बहुत अधिक न हो, वरना इससे जलन हो सकता है. 
क्यों है खास?
यह तेल एक तरह से मसाज थेरेपिस्ट, अरोमाथेरेपिस्ट और हकीम, तीनों का काम एक साथ करता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें मौजूद अदरक मांसपेशियों को ढीला करता है, हल्दी सूजन को घटाती है, रोजमेरी ब्लड फ्लो को बढ़ाती है, लौंग दर्द कम करता है, पुदीना ठंडक और आराम देता है, लैवेंडर तनाव घटाता है और नीलगिरी मांसपेशियों को खोलकर सांसों तक को ताजा करता है. 
इसे भी पढ़ें- बूढ़े लोगों के लिए पेरासिटामोल 100% सेफ नहीं, हार्ट-गुर्दे समेत इन अंगों में हो सकती है परेशानी
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top