Health

hemoglobin will increase in speed start drinking healthy drinks from today | स्पीड में बढ़ेगा आपका हीमोग्लोबिन, अगर आज से ही पीना शुरू कर दिया ये Healthy Drinks



How To Increase Hemoglobin: कई बार व्यक्ति का खानपान अच्छा होने के बावजूद, उसके शरीर में आयरन की कमी देखने को मिलती है. दरअसल जब आप आयरन रिच चीजों को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो उससे बॉडी में हीमोग्लोबिन का स्तर मेंटेन रहता है. हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) यानी खून का कम होना एक गंभीर समस्या हो सकती है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कुछ आयरन रिच ड्रिंक्स जिनका सेवन करके आप सेहतमंद रह सकेंगे. वहीं शरीर में खून की कमी भी आसानी से पूरी हो सकेगी. आइये जानें उन ड्रिंक्स के नाम… हीमोग्लोबिन कम होने पर क्या होता है?जब व्यक्ति के शरीर में खून की कमी हो जाती है, तो बॉडी में कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. जैसे एनीमिया, ब्लड लॉस, गैस, लो एनर्जी लेवल और इम्यूनिटी कमजोर होना. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, आप हीमोग्लोबिन मेंटेन करने के लिए अपनी डाइट में कुछ आयरन रिच ड्रिंक्स को शामिल करें.  1. चुकंदर का जूसचुकंदर हमारी हेल्थ को जबरदस्त फायदा पहुंचाता है. यह आयरन का बेस्ट सोर्स माना जाता है. चुकंदर में पोटैशियम, विटामिन सी और मैग्नीज की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. चुकंदर का जूस आपकी बॉडी में आयरन की कमी पूरी कर देता है. इसे पीने से रेड ब्लड सेल्स में इजाफा होता है. ऑक्सीजन की सप्लाई भी अच्छी होती है. 2. पालक-पुदीने का जूसशरीर में आयरन की कमी पूरी करने के लिए आप पालक और पुदीने का जूस भी डाइट में शामिल कर सकते हैं. 4 कप कटी हुई पालक में 1 कप पुदीने की पत्तियां और पानी डालकर अच्छी तरह से पीस लें, फिर मिक्सचर को छानकर 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच जीरा पाउडर मिलाकर आइस क्यूब के साथ पीएं. यह खून की मात्रा तो बढ़ाता ही है, वजन भी कम करने में मदद करता है.
3. वेजीटेबल जूसआप चाहें तो विटामिन, मिनरल्स और फाइबर से भरपूर वेजीटेबल जूस भी पी सकते हैं. इससे आयरन का लेवल तेजी से बढ़ता है. 2 कप कटी हुई पालक में 1 कप कटी लौकी, एक चौथाई कप आंवला, 1 चम्मच शहद और 2 कप ठंडा पानी मिलाकर मिलाकर जूस तैयार करें और रोजाना सेवन करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं.



Source link

You Missed

Trump administration pressures Lebanon to disarm Hezbollah by 2025
WorldnewsNov 2, 2025

ट्रंप प्रशासन ने लेबनान को 2025 तक हिजबुल्लाह को हथियार से वंचित करने के लिए दबाव डाला

अमेरिकी प्रशासन ने लेबनान सरकार पर दबाव डाला है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को हथियारों…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

दस लाख तक का लोन, कम ब्याज और बड़ा अवसर, सीएम ग्रामोद्योग योजना से बदलें जीवन…२५ नवंबर तक करें आवेदन, वरना खो जाएगा सुनहरा मौका

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से…

Scroll to Top